Malik Reached Thane : खाप चौधरियों का खाना रोकने पर सत्यपाल मलिक थाने पहुंचे!

पूर्व गवर्नर ने कहा मुझे CBI ने नोटिस नहीं दिया, बल्कि स्पष्टीकरण मांगा!

749

Malik Reached Thane : खाप चौधरियों का खाना रोकने पर सत्यपाल मलिक थाने पहुंचे!

New Delhi : कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ आरके पुरम थाने पहुंचे। इस बारे में डीसीपी साउथ वेस्ट ने कहा कि सत्यपाल मलिक को न तो हिरासत में लिया गया, न गिरफ्तार किया गया। वे खुद ही थाने आए हैं। आरके पुरम सेक्टर-9 के एक पार्क में कुछ लोग एकत्र हुए थे, जहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। उन लोगों को पुलिस थाने लेकर आई थी। सत्यपाल मलिक ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सीबीआई ने समन नहीं भेजा, बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है।

WhatsApp Image 2023 04 22 at 3.41.10 PM

शनिवार सुबह पूर्व राज्यपाल ने बताया था कि आज दोपहर 12 बजे के लगभग वेस्ट यूपी, हरियाणा, राजस्थान से कई खाप चौधरी के 300 प्रतिनिधि उनसे मिलने आने वाले हैं। उनके साथ वे सहभोज में भी शामिल होंगे। इस दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आरके पुरम स्थित उनके घर के पास बने पार्क में खाप पंचायत का आयोजन किया गया था, जहां सभी खाना खाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मौके पर मौजूद मलिक के करीबियों ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम वहां आ गई और टैंट हटवा दिया।

अब थाने में ही खाना

मलिक के करीबी केएस राणा ने बताया कि खाना खाने से रोकने पर सत्यपाल मलिक नाराज हो गए और पुलिस थाने पहुंच गए। उनके साथ उनके समर्थक भी आरके पुरम थाने पहुंचे। बाद में सभी खाप चौधरियों को थाने के अंदर ही बैठाकर खाना खिलाया गया। मलिक के करीबी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है मलिक अपनी मर्जी से थाने आए हैं और हमने उन्हें सूचित किया है कि वह अपनी इच्छा से जा सकते हैं।

सीबीआई ने समन नहीं भेजा

इससे पहले सत्यपाल मलिक को सीबीआई का समन मिलने की बातें सामने आई। इसके बाद कांग्रेस और आप नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा। लेकिन, इस मामले में खुद सत्यपाल मलिक ने दिलचस्प खुलासा किया कि उन्हें सीबीआई ने समन नहीं भेजा, बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है। मलिक ने कहा कि सीबीआई की और से मुझे कोई समन नहीं मिला। यह कोरी अफवाह है। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के दफ्तर भी नहीं जाना है, बल्कि सीबीआई के अधिकारी खुद उनसे मिलने के लिए घर आने वाले हैं।