मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के खड़ाऊं अध्यक्ष-नरोत्तम मिश्रा

द केरल स्टोरी टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव नहीं

560

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के खड़ाऊं अध्यक्ष-नरोत्तम मिश्रा

भोपाल: गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस से वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के ‘खड़ाऊं’ अध्यक्ष हैं। कांग्रेस पार्टी के सारे निर्णय गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा ही लेते है। यदि खड़गे खड़ाऊं अध्यक्ष नहीं हैं तो वे संजय राउत के बयान का खंडन करें। बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहां कहा है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि नाथ अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बीच बीच में ले आते हैं और दिग्विजय सिंह के बारे में सारा देश जानता है कि वे हेट स्पीच के चलते फिरते एनसाइक्लोपीडिया हैं।

द केरल स्टोरी टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव नहीं
एक सवाल के जवाब में मंत्री मिश्रा ने कहा कि फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोे पत्र लिखकर लव जिहाद की थीम पर बनी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है।