मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज उद्योग विकास की वर्कशॉप आयोजित!

विशेषज्ञों ने किया 250 से अधिक उद्योगपतियों का ज्ञानवर्धन!

384

मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज उद्योग विकास की वर्कशॉप आयोजित!

Ratlam : शहर में मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा उद्यम विकास कार्यशाला आयोजित हुई, कार्यशाला में इंदौर से रतलाम पंहुचे विशेषज्ञों द्वारा उद्योगपतियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें महत्वपूर्ण विषयों की जानकारियां दी।

IMG 20240408 WA0027

विशेषज्ञ राजेश मेहता ने एमएसएमई 43B कानून की विस्तृत जानकारी देते हुए सदस्यों से संवाद किया, राकेश अग्रवाल द्वारा इंपोर्ट, एक्सपोर्ट विषय पर प्रकाश डाला एवं टाटा सोलर पावर कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा पर प्रेजेंटेशन दिया। वर्कशॉप में सीए नवीन पोखरना ने भी मार्गदर्शन दिया।

 

एमएसएमई कानून के संदर्भ में विशेषज्ञों ने बताया की आयकर की धारा 43B के तहत किसी निर्माता से माल खरीदने पर उसके साथ अनुबंध होने की दशा में 15 से 45 दिन के भीतर भुगतान करना आवश्यक होता हैं, यह प्रावधान पूरे वर्ष भर में कभी भी भुगतान कर दिया तो कोई बात नहीं अन्यथा 31 मार्च के बाद अगर आपने पेमेंट किया तो आय में संलग्न किया जाता हैं। और अगले वर्ष भुगतान करेंगे तो अगले वर्ष में ही इसकी छूट मिलेगी यह प्रावधान मैन्युफैक्चर और सर्विस वालों पर ही लागू होता हैं, जिन्होंने एमएसएमई एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कर रखा हैं अगर ट्रेडर्स से माल खरीदा हैं तो प्रावधान लागू नहीं होता हैं।

 

संस्था सुरेंद्र, वीरेंद्र पोरवाल, प्रमोद कुमार व्यास, विक्रम सिसोदिया, जयंत वोहरा, अशोक तांतेड को सम्मानित किया गया। मालवा चैंबर की प्रदेश कार्यकारिणी ने पोरवाल परिवार के सुरेंद्र, वीरेंद्र, वरुण पोरवाल को उत्कृष्ट मालवा उद्योग सेवा सम्मान से सम्मानित किया।

 

मालवा यूथ एंटरप्रेन्योरशिप फोरम का गठन किया गया जिसमें यशोवर्धन कोठारी मालवा यूथ एंटरप्रेन्योरशिप फोरम के यूथ अध्यक्ष नियुक्त किए गए। अध्यक्ष ललित पटवा ने स्वागत भाषण दिया, प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

 

उद्यम विकास कार्यशाला में ढाई सौ से अधिक उद्यमियों ने लाभ लिया जिसमें प्रमुख तौर पर राजेश पगारिया, विजय धनोतिया, सुरेश पिरोदिया, प्रदीप मल्होत्रा, कांतिलाल चोपड़ा, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार, मितेश गादिया, रमेश पीपाड़ा, मनीष जैन, अंकित खंडेलवाल, निलेश लड्ढा, संदीप व्यास, आशीष जैन, रवि पिरोदिया, आशीष पालीवाल, संदीप सकलेचा, ललित चोपड़ा , जयेश झालानी, अमन चावला, अशोक ओसवाल, अभिजीत मल्होत्रा, नूतन लालन, चंद्रप्रकाश सारडा, अभय मेहता, स्वतंत्र पाटनी, रमेश पटेल, आशीष कटारिया, सिद्धार्थ जैन सहित 250 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन रवि बोथरा ने तथा आभार निलेश सेलोत ने व्यक्त किया।