Malwa Express Canceled : मालवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें भारी बारिश के कारण निरस्त!

जल जमाव के कारण रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित!

968

Malwa Express Canceled : मालवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें भारी बारिश के कारण निरस्त!

Indore : उत्‍तर रेलवे में तेज बारिश और जल प्लावन के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़-सनेहवाल, सहारनपुर-अंबाला एवं अंबाला-दिल्‍ली खंड में तेज बारिश एवं ट्रैक पर जल जमाव के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है

प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है
(1) 12 जुलाई को बरेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14320 बरेली-इंदौर एक्‍सप्रेस वाया रामगंगा-रामगंगा-कासगंज-आगरा फोर्ट तक चलेगी।
(2) गाड़ी संख्‍या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्‍सप्रेस मुंबई से 13 जुलाई को चलने वाली रेक की अनुपलब्‍धता के कारण निरस्‍त रहेगी।
(3) गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अम्‍बेडकर नगर- श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा (मालवा) एक्‍सप्रेस 13 जुलाई को रेक की अनुपलब्‍धता के कारण निरस्‍त रहेगी।
(4) गाड़ी संख्‍या 14309 लक्ष्‍मीबाई नगर-देहरादून (द्विसाप्‍ताहिक) एक्‍सप्रेस, 12 जुलाई को लक्ष्‍मीबाई नगर से नहीं चली।
(5) गाड़ी संख्‍या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 13 जुलाई को रेक की अनुपलब्‍धता के कारण निरस्‍त रहेगी।
(6) गाड़ी संख्‍या 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, कोलकाता से 13 जुलाई को चलने वाली तथा गाड़ी संख्‍या 12316 उदयपुर सिटी कोलकाता एक्‍सप्रेस ट्रेन उदयपुर सिटी से 17 जुलाई को निरस्‍त रहेगी।