Malwa Mewar Kesari Wrestling Competition : रतलाम में पहली बार होगी मालवा मेवाड़ केसरी एवं जिला महिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता! 

श्री राधा कृष्ण व्यायाम शाला के बैनर तले होगी 3 दिवसीय प्रतियोगिता, 500 पहलवान दिखाएंगे दमखम! महिला पहलवान भी दिखाएंगी दाव-पेंच!

796

Malwa Mewar Kesari Wrestling Competition : रतलाम में पहली बार होगी मालवा मेवाड़ केसरी एवं जिला महिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता! 

 

Ratlam : श्री राधाकृष्ण व्यायाम शाला के बैनर शहर के त्रिवेणी रोड़ स्थित मानस भवन में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिले की इस अद्वितीय कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर 5 सौ से अधिक पहलवान और 50-60 महिला पहलवान शामिल होकर अपना दमखम दिखाएंगे इसमें सबसे बड़ी बात यह रहेंगी की कुश्ती प्रतियोगिता के निर्णायक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रहेंगे। 3 दिवसीय मालवा मेवाड़ केसरी एवं जिला महिला केसरी कुश्ती का आयोजन 29 मई से किया जाएगा।

 

रविवार शाम को शहर के बाजना बस स्टैंड स्थित श्री राधा कृष्ण व्यायाम शाला परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए व्यायाम शाला संरक्षण अशोक जैन चौटाला ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष नारायण यादव सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में व्यायाम शाला अध्यक्ष अशोक रोतेला, उपाध्यक्ष राधाकिशन पहलवान, मुकेश पहलवान, शीतल सेन सहित अन्य मौजूद थे। चौटाला ने बताया कि मुकेश पहलवान रतलाम भीम के प्रयासों से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। त्रिवेणी रोड स्थित मानस भवन में 29 मई को सुबह 9 कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा 30 एवं 31 मई तक प्रतियोगिता चलेगी।

 

अध्यक्ष अशोक रोतेला ने बताया कि रतलाम जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 11 वजन समूह में आयोजित की जाएंगी। रतलाम जिला महिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 2 वजन समूह में होगी, वहीं मालवा मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 4 वजन समूह में आयोजित की जाएगी।

 

आयोजक मुकेश पहलवान ने बताया कि सभी कुश्ती प्रतियोगिता मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के नियमों के तहत होगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेफरी व ऑफिशियल टीम का निर्णय ही मान्य होगा। पहलवानों के ठहरने भोजन की व्यवस्था के समितियां का गठन किया गया हैं। पहलवानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं कोच विनय कुमार जगराम, सत्यदेव मलिक, छाया शर्मा और मनीष खांडेराव रहेंगे। ऑफिशियल टीम में पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सोलंकी, सर्वेश माथुर, पूर्व संभाग केसरी जितेंद्र पहलवान रहेंगे।

 

व्यायाम शाला के शीतल सेन ने बताया कि पहलवानों का वजन लेने के लिए पंच कमेटी का गठन किया गया है, जिनका निर्णय मान्य किया जाएगा। रतलाम जिला कुश्ती प्रतियोगिता के पहलवान का वजन 28 मई को सुबह 10 बजे से होगा। पंच कमेटी में मुन्ना उस्ताद रोतेला, दौलत पहलवान, सलाम पहलवान, जगदीश पहलवान, एजाज पहलवान रहेंगे तथा विजेताओं तथा उप-विजेताओं को नकद राशि के साथ गदा व शील्ड प्रदान की जाएंगी!

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं अशोक चोटाला!

 

IMG 20250513 WA0054