Malwa Utsav : कोरोना गाइडलाइन की सख्ती में भी ‘मालवा उत्सव’ क्यों

प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, फिर भी लालबाग में तैयारियां जारी

727

Indore : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान (Omicron) के कारण प्रदेश और प्रशासन सख्ती के साथ कोरोना से बचाव के प्रयास कर रहा है। शुरू में दी गई कुछ रियायतों को भी सरकार ने वापस ले लिया। स्कूल फिर आधी क्षमता से लगाए जा रहे हैं! इसके बावजूद लालबाग में ‘मालवा उत्सव’ (Malwa Utsav) की तैयारी शुरू हो गई।

देखिये वीडियो-

 

मैदान को समतल करने के साथ दूसरे काम भी करवाए जा रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ‘लोक संस्कृति मंच’ के संयोजक (MP Shankar Lalwani is the Convener of Lok Sanskriti Manch) हैं और यही संस्था ये आयोजन करवाती है।

लालबाग में इस उत्सव की तैयारी शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि यहाँ 25 से 31 दिसंबर तक मालवा उत्सव (Malwa Utsav from 25 to 31 December) का आयोजन किया जाएगा, जो दो साल से नहीं हो रहा। लेकिन, प्रशासन के एक बड़े अधिकारी ने इस संभावना से इंकार किया। उन्होंने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव के कारण ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा। इसके अलावा कोरोना के संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

देखिये वीडियो-

 

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर सरकार अलर्ट मोड (Alert Mode) पर है। इसके बावजूद इंदौर के लालबाग में इस आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो गई। ‘लोक संस्कृति मंच’ हर साल मालवा उत्सव का आयोजन मई माह में करवाता है, लेकिन कोरोना काल के कारण दो साल से यह उत्सव टल रहा है। इस बार आयोजकों ने इसे ठंड के मौसम में ही करवाने का निर्णय लिया है।

संस्था के लोगों का कहना है कि मेले में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन पूरी तरह से पालन किया जाएगा। यहां आने वाले हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना होगी और उन्हें मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा। मेले में भी वैक्सीन लगवाने की सुविधा होगी। लेकिन, सवाल उठता है कि जब स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति सरकार ने कर दी। दुकानों और शॉपिंग मॉल में सख्ती की जा रही है।

सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर चेतावनी दी, तो शहर में ऐसे आयोजनों की जरूरत क्यों है! पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी ऐसे आयोजन नहीं किए जा सकते! फिर क्या कारण है कि प्रशासन की औपचारिक अनुमति के बिना सांसद की संस्था ने इसकी तैयारी शुरू कर दी। लालबाग में जेसीबी से मैदान को समतल किया जा रहा है और स्टॉल के लिए भी काम शुरू हो गया।