Mamata Banerjee Injured : TMC नेता ममता बैनर्जी गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती!

1632

Mamata Banerjee Injured : TMC नेता ममता बैनर्जी गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती!

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर TMC ने जानकारी दी!

Kolkata : पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी मिली है क‍ि मुख्‍यमंत्री के स‍िर पर गहरी चोट लगी है। ऑल इंड‍िया तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने ट्वीट करके ल‍िखा है क‍ि उन्‍हें गंभीर चोटें आई है और सब लोग उनके ल‍िए प्रार्थना करें।

एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार, 69 वर्षीय ममता बनर्जी दक्षिण कोलकाता के बालीगंज जिले में एक कार्यक्रम से लौटने के तुरंत बाद फिसल गईं और उनका सिर अपने घर के फर्नीचर पर टकरा गया। बताया जा रहा है क‍ि टीएमसी नेता अभ‍िषेक बनर्जी उन्‍हें इलाज के ल‍िए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्‍पताल में भर्ती ममता बनर्जी बार-बार घर वापस लौटने की जि‍द कर रही हैं। उनका कॉनवॉय अस्पताल में तैयार है। ममता बनर्जी घर में घायल हुईं, पर अभी तक कोई पुख्‍ता अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

 

ममता बनर्जी की चोट की जानकारी और उनकी तस्वीर साझा करते हुए टीएमसी ने एक्स पर ल‍िखा है क‍ि हमारी नेता ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है। कृपया उनके ल‍िए प्रार्थनाएं करें।