
Man Arrested for Giving Death Threats : ढाई करोड़ से अधिक की मांग कर व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!
Ratlam : पिछले 8 वर्षों से चल रही दो व्यापारियों की लेन-देन को लेकर लड़ाई में शुक्रवार को फिर नया मौड़ सामने आया है। पैशे से दोनों व्यापारी हैं और जैन समुदाय से हैं इनकी लड़ाई और रुपयों के लेन-देन में अब गुंडे-बदमाश भी आगे आ गए हैं बता दें कि शहर के बजाजखाना निवासी कपड़ा व्यापारी निर्मल पिपाड़ा को व्हाट्सएप कॉल पर वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए जान से मारने की दी गई थी जिसकी शिकायत पिपाड़ा द्वारा शहर के थाना माणकचौक में की थी।
मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी राहुल जाट निवासी हसनपालिया को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने व्यापारी से 2.60 करोड़ की अवैध मांग की थी और खुद को सुपारी किलर बताते हुए कहा था कि अगर रुपए नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ सकता हैं। इस मामले में कपड़ा व्यापारी निर्मल पिपाड़ा निवासी बजाज खाना ने शहर के थाना माणक चौक में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई की रात को उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को राहुल जाट बता रहा था। व्यापारी के कॉल उठाने से मना करने के बाद आरोपी ने लगातार 3 बार कॉल किया था इसके बाद 3 जुलाई 25 को व्यापारी की पत्नी श्रीमती पूजा पिपाड़ा ने जब कॉल रिसीव किया था तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था कि उसने प्रकाश मूणत से 2.60 करोड़ रुपए की निर्मल पिपाड़ा की सुपारी ली हैं और वह अश्लील गालियां और हत्या की धमकी देने लगा था। 7 जुलाई 25 को आरोपी ने फिर से दोबारा कॉल किया था और जब कॉल रिसीव नहीं हुआ था तो उसने रात 8:30 बजे व्हाट्सएप पर 1 वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी थी। इस रिकॉर्डिंग में उसने गालियां देते हुए कहा था कि अगर रुपए नहीं मिलें तो उन्हें वह जान से मार देगा। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार कॉल किया और 2 अश्लील वॉइस मैसेज भी भेजें थे। आपको बता दें कि प्रकाश मूणत की रतलाम के सराफा बाजार में ज्वैलर्स हैं और हमेशा चर्चा में रहते हैं, शहर के भरावा की कुई क्षेत्र में उनका निवास हैं।
क्या कहते हैं निर्मल पिपाड़ा!
व्यापारी निर्मल पीपाड़ा ने बताया कि वर्ष 2016-17 में उन्होंने और कुछ अन्य व्यापारियों ने मिलकर मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए संजय शेष नामक व्यक्ति को दिए थे उसके बाद में संजय मेरे साथ धोखा कर भाग गया था। जिसे गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इस पूरे मामले में प्रकाश मूणत जो कि सर्राफा व्यापारी हैं, उसने भी मुझसे 1 करोड़ 65 लाख रुपए लिए जा चुके हैं। निर्मल का आरोप है कि प्रकाश मूणत ही राहुल जाट के जरिए उन्हें धमका रहा हैं ताकि बचे हुए रुपए भी वसूलें जा सकें। मामले को लेकर कुछ दिन पहले प्रकाश ने एक रिसॉर्ट में मार-पीट भी की थी। फिलहाल निर्मल पिपाड़ा को धमकाने वाला अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और उसको प्रकाश मूणत ने रुपए निकलवाकर देने के लिए आधी राशि रखने का कहा था। बता दें कि निर्मल पिपाड़ा और प्रकाश मूणत सहित 8-10 लोगों ने मुंबई में किसी प्रोजेक्ट को लेकर रुपए लगाए थे और उसी रुपए की लेन-देन का यह मामला हैं।
क्या कहते हैं प्रकाश मूणत!
मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति को निर्मल पिपाड़ा को धमकाने के लिए नहीं कहा गया हैं यह सब मनगढ़ंत कहानी है। यह सही है कि निर्मल पिपाड़ा से मेरा लेन-देन हैं उसके नहीं देने पर मैंने नाम लेना ही छोड़ दिया है। जबकि प्रोजेक्ट में मुझे बहुत नुक्सान उठाना पड़ा है।
क्या कहते हैं अधिकारी!
आरोपी राहुल जाट को गिरफ्तार कर लिया गया हैं साथ ही जिन लोगों के कहने पर यह धमकी दी गई हैं उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाहीं की जाएगी। प्रारंभिक जांच में मामला पुराने रुपयों की लेन-देन से जुड़ा लग रहा हैं आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं!
थाना प्रभारी माणकचौक
अनुराग यादव!





