चोरी के पैसे से कार खरीदी, दिल्ली में करोड़ों की चोरी का आरोपी खरगोन से गिरफ्तार

403

चोरी के पैसे से कार खरीदी, दिल्ली में करोड़ों की चोरी का आरोपी खरगोन से गिरफ्तार

खरगोन : चोरी के पैसे से कार खरीदकर फरार हुआ आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की गोगावा पुलिस ने दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में हुई करोड़ों की चोरी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर गोगावा थाना प्रभारी एम. आर. रोमडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिगनूर गांव में दबिश दी। यहां एक मकान के बाहर सो रहे समीत सिकलीगर को पकड़ा गया। वह अपने रिश्तेदार निर्मल सिकलीगर के यहां फरारी काट रहा था।

पूछताछ में सामने आया कि उसने चोरी की रकम से एक कार खरीदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपी समीत सिकलीगर मूल रूप से बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र के उमरठी गांव का निवासी है और फिलहाल इंदौर के आकाश नगर में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, समीत दिल्ली के शाहदरा के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में 12 सितंबर 2025 को एक व्यापारी एम.एल. सुरना के घर में हुई बड़ी चोरी का मुख्य आरोपी है। इस वारदात में करीब 21 लाख 11 हजार रुपये नगद और एक किलो से अधिक सोने के जेवरात चोरी किए गए थे।

दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच के दौरान पहले भी खरगोन पहुंची थी, लेकिन आरोपी तब फरार हो गया था। गोगावा पुलिस की सक्रियता से आखिरकार आरोपी को दबोच लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में समीत के दो अन्य साथियों की संलिप्तता भी सामने आई है। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

दिल्ली के गांधी नगर के व्यापारी एमएल सुरणा के घर 11 सितंबर की रात चोरी हुई। सुरणा अपनी पत्नी संग ससुराल गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि मेन गेट खुला था और घर से कीमती सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले, जिसमें तीन बदमाश नजर आए। तीनों ने अलग-अलग बाइक चुराकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी कर रही थी।