MP में पति-पत्नी को जिंदा खा गया आदमखोर भालू

958

पन्ना जिले में मंदिर से लौट रहे पति-पत्नी पर भालू ने हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक भालू ने पति-पत्नी पर न केवल हमला किया, बल्कि दोनों को जिंदा खा भी गया. आदमखोर भालू उनके शवों के साथ करीब-करीब 5 घंटे तक खेलता रहा. ये दिल दहला देने वाली घटना शहर के रानीगंज मोहल्ला से लगे हुए खेरमाई मंदिर के पास घटी.

दंपति की मौत हो गई। यह भयानक सीन जिस किसी ने देखा उसका कलेजा कांप गया।

वन विभाग की टीम काफी देर बाद दोनों के शवों के मुंह से बाहर निकाल सकी। भालू शव को करीब 50 फीसदी खा गया चुका था। शवों की हालत बहुत ही बुरी थी।

आदमखोर भालू दंपत्ति को नोच-नोचकर खा गया
दरअसल, यह दर्दनाक घटना पन्ना शहर के एक मंदिर की है, जहां मुकेश राय पत्नी गुड़िया राय के साथ शहरी आबादी से लगभग 1 किमी दूर खेरमाई मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वह दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान आदमखोर भालू ने उनपर जानलेवा हमला बोल दिया। दोनों को खींचकर भालू जंगल की तरफ ले गया। इसके बाद बुरी तरह से उनको नोच-नोचकर खाता रहा। वह चीखते-चिल्लाते रह गए।

Panna crime bear eats body

भालू का भयानक रूप देख कोई पास नहीं जा सका
कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों ने भालू को दंपत्ति को खाता देखा तो उसे भगाने की कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं भागा, इसके बाद वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। भालू करीब 5 घंटे तक दंपत्ति के शवों को निगलता रहा। भालू का खतरनाक रुप देख किसी की उसके पास जाने की हिम्मत तक नहीं हुई। हालांकि टीम की कड़ी मेहनत के बाद उसका रेस्क्यू कर लिया गया।

इस घटना से इलाके में मचा हड़कंप
जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को पता चली तो भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि भालू के करीब जाए। वहीं इस घटना के बाद लोग काफी भयभीत हैं, उनमें डर का माहौल है। लोगों ने पुलिस और वन विभाग से जानवरों से अपनी सुरक्षा की मांग की है।