Cricket Betting Caught : मनावर पुलिस ने लाखों का IPL क्रिकेट का सट्टा पकड़ा, एक गिरफ्तार!

570

Cricket Betting Caught : मनावर पुलिस ने लाखों का IPL क्रिकेट का सट्टा पकड़ा, एक गिरफ्तार!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : शुक्रवार देर रात मनावर पुलिस ने बाकानेर स्थित ग्राम अजन्दा में आईपीएल क्रिकेट के सट्टे पर दबिश दी। एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि जिस जगह दबिश दी गई, वह घटना स्थान अंधेरे सुनसान खेतों के बीच एक मकान था। पुलिस ने घेराबंदी करके कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी ग्राम लिंबी निवासी प्रकाश निंगवाल पकड़ा गया, शेष आरोपी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गए।

घटना स्थल से सट्टा पर्चियां, हिसाब किताब का लेखा जोखा, 6 कैल्कुलेटर, 10 की-पेड मोबाईल, 5 स्मार्ट फोन जब्त किए गए।
हिसाब किताब के लेखे-जोखे में 30 मई 2025 के आईपीएल मैच का करीब 19 लाख 28 हजार रुपए का हिसाब पाया गया। सट्टे का मुख्य संचालक धर्मेन्द्र जाधव निवासी अजन्दा जो सट्टा किंग के नाम से मशहूर है, भागने में सफल हो गया।

IMG 20250531 WA0162
एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। इनमें सचिन राजपूत निवासी ग्राम बडदा, सुरेश निवासी ग्राम बाकानेर, नविन कन्नोज निवासी ग्राम भोगदड व राधेश्याम निवासी भोगदड शामिल हैं। क्रिकेट सट्टे का मुख्य आरोपी व आईपीएल सट्टा संचालक धर्मेन्द्र जाधव निवासी ग्राम अजन्दा है।

कुछ वर्ष पूर्व मनावर क्रिकेट के सट्टे के लिए काफी बदनाम रह चुका है। इसमें कई नामी गिरामी शख्शियत शामिल थी। इनका अपना टेलिफोन एक्सचेंज तक बना हुआ था। लेकिन, बाद में इस खेल के कुछ खिलाड़ी राजनीति में घुसपैठ कर गए, जिससे क्रिकेट का सट्टा धीरे धीरे कमजोर होता चला गया और फिर पूरी तरह बंद हो गया।