मनावर का कुख्यात इनामी गुंडा पकड़ाया, Villain Gang का सफाया

1860
Villain Gang

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

मनावर: धार जिले के मनावर पाँच हजार का ईनामी तथा विभिन्न बड़े अपराधों में फरार गणपुर के कुख्यात गुंडे विनोद जायसवाल को पकड़ने में मनावर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुंडे विनोद ने क्षेत्र में अपराध करने के लिए एक गैंग भी बनाई थी। लेकिन, इस गेंग के सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे, पर विनोद जायसवाल फरार हो गया था।

SDOP धीरज बब्बर ने बताया कि हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने पर वह मनावर कोर्ट में वकीलों से संपर्क कर रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही टीआई बृजेश कुमार मालवीय और सिंघाना चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव ने उसे कोर्ट परिसर में धर दबोचा।

इस प्रकार अब इस Villain Gang का पूरी तरह सफाया हो गया है। इस कुख्यात अपराधी पर मनावर में सात प्रकरण और एक प्रकरण कुक्षी थाने में दर्ज है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं SDOP
धीरज बब्बर