मंधाना-शेफाली ने डिफेंडिंग चैंपियंस को हराया ,सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
सिलहट: महिलाओं के एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से करारी शिकस्त दे दी। ये टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की चौथी जीत है। इस बेहतरीन जीत के बाद भारत ने एस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। बांग्लादेश की पूरी टीम 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। एशिया कप में ये भारतीय महिला टीम की पांच मैच में चौथी जीत है।
। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारतीय महिला टीम के सामने डिफेंडिंग चैंपियंस को हराने की चुनौती थी। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में इस चुनौती को काबू मे करने की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के कंधों पर थी। मंधाना ने इसकी शुरुआत टॉस जीतकर की। भारतीय कप्तान ने टॉस का बॉस बनने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
शेफाली वर्मा के साथ पारी की शुरुआत कप्तान स्मृति मंधाना ने की। इन दोनों ने मिलकर 12 ओवर तक बल्लेबाजी की और इस दौरान बांग्लादेश की हर गेंदबाज की बिना किसी भेदभाव के कुटाई की। मंधाना और वर्मा के बीच 72 गेंदों में 96 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप का अंत मंधाना के आउट होने से हुआ। उन्होंने 38 गेंदों पर 47 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे।
शेफाली वर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इंग्लैंड दौरे से ही फॉर्म को तलाश रही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अपनी कोई हुई लय को हासिल करती नजर आई। वर्मा ने बांग्लादेश के सिलहट में हुए इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमें 5 चौकों के साथ 2 छक्के भी शामिल हैं।
पिछले कुछ दिनों में जेमिमा रोड्रिगेज ने भारतीय महिला टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित कर लिया है। एशिया कप में दो फिफ्टी लगाने वाली ये भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चूक गई थीं पर मेजबानों के खिलाफ उन्होंने मोर्चा संभाल लिया। जेमिमा ने तीसरे नंबर पर बटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 35 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुईं। भारत ने 20 ओवर के खात्मे पर 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।