Mandi Bus Accident: दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरी HRTC बस, 8 की मौत, 20 घायल

725

Mandi Bus Accident: दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरी HRTC बस, 8 की मौत, 20 घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उप-मंडल में आज (24 जुलाई) एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मसेरन क्षेत्र के पास HRTC की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 8  लोगों की मौत हो खबर है जबकि करीब 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

सभी घायलों को तुरंत सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 3 गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रेफर किया गया है. बता दें कि यह हादसा मंडी शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर हुआ, और इसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तेजी से बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Mandi Accident

 

बस हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से राहत कार्य में लगे हैं. वहीं मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

घायलों का इलाज सरकाघाट सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है. 3 यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया, इस दौरान अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

हादसे की वजह और जांच

फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है. मौसम और सड़क की स्थिति भी जांच के दायरे में लाई गई है. प्रशासन का कहना है कि हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी.