Mandla News: जेल अधीक्षक के खिलाफ कलेक्टर ने बिठाई जांच, जानिए वजह
भोपाल. मंडला जेल में तैनात जेल अधीक्षक संजय सहलाम द्वारा जेल में व्यापारियों का कमीशन प्राप्त करने महिला प्रहरी सुरभि गुप्ता के बैंक खातों का उपयोग करने का दबाव बनाने वाले जेल अधीक्षक की कलेक्टर मंडला को की गई शिकायत के बाद इस मामले में मानवाधिकार आयोग द्वारा भी संज्ञान लिए जाने और आयोग के निर्देश पर मंडला कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच शुरु कर दी है और सात दिन के भीतर यह जांच पूरी हो जाएगी। यह जांच प्रतिवेदन मानवाधिकार आयोग को भेजा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडल जेल में पदस्थ जेल अधीक्षक वहां जीवन निर्वाह शाखा में पदस्थ महिला जेल प्रहरी सुरभि गुप्ता के बैंक खातों के जरिए यहां व्यापारियों से मिलने वाला कमीशन लेना चाहते थे। जब महिला प्रहरी ने इससे इंकार कर दिया तो जेल अधीक्षक ने महिला जेल प्रहरी को प्रताड़ित करना और डराना धमकाना शुरु कर दिया। इसको लेकर महिला की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा से एक सप्ताह में इस मामले की जांच करने और प्रतिवेदन भेजने को कहा है।
इस मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सर्राफ और थाना महाराजपुर मंडला में पदस्थ महिला एएसआई भाविका मर्सकोले की टीम गठित की है। यह दल जांच कर रहा है। महिला प्रहरी को जांच के दौरान किसी तरह से दबाव न बनाया जाए इसके निर्देश जेल अधीक्षक और अन्य स्टाफ को दिए गए है। महिला प्रहरी से भी कहा गया है कि किसी प्रकार की दिक्कत होंने पर वह जांच दल को और उन्हें तत्काल सूचित करे। इस मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर जेल अधीक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जांच दल से सभी तथ्यों की कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए है।