मंदसौर बास्केटबॉल टीम बनी 50वीं सब जूनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियन

रोमांचक फाइनल मुकाबला 1अंक से जीता 

379

मंदसौर बास्केटबॉल टीम बनी 50वीं सब जूनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / जिले की बास्केटबॉल जूनियर टीम ने स्टेट चैंपियनशिप जीत कर उपलब्धि हासिल की है । जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया गया कि मंदसौर की बास्केटबॉल टीम ने अपनी शानदार खेल शैली, मेहनत और टीमवर्क के दम पर 50 वीं सब जूनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया।

टीम ने पुल मैचों में नीमच, देवास, गुना और ग्वालियर को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। क्वार्टर फाइनल में उज्जैन को, सेमीफाइनल में घरेलू टीम इंदौर एनबीए को मात दी और फाइनल में रोमांचक मुकाबले में इतिहास रच दिया।

IMG 20250923 WA0189 scaled

इंदौर में खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मंदसौर की टीम 17 अंकों से पिछड़ रही थी, लेकिन तीसरी राउंड में रणनीतिक बदलाव के साथ शानदार वापसी करते हुए मात्र 1 अंक से जीत हासिल की। इस मुकाबले में कप्तान घनश्याम ने 17 अंक और निषिध पाटीदार ने 15 अंक अर्जित कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मंदसौर की इस ऐतिहासिक जीत पर जिला प्रशासन, खेल विभाग ने ओर जनप्रतिनिधियों ने टीम को बधाई दी है।

विजेता जूनियर टीम के मंदसौर आगमन पर खिलाड़ियों , वरिष्ठ नेता हिम्मत डांगी बंशीलाल राठौर एवं अन्य ने स्वागत सम्मान किया और सराहना की।

मंदसौर जिले को मिली सफलता से युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ेगा ।