Mandsaur Breaking – पुलिस कार्यवाही में,आचार संहिता के दोरान 1 करोड 03 लाख नगदी एवं 4 किलो चांदी जप्त

दो हिरासत में

279

Mandsaur Breaking – पुलिस कार्यवाही में,आचार संहिता के दोरान 1 करोड 03 लाख नगदी एवं 4 किलो चांदी जप्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर ।- मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले मे आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुवे आचार संहिता लागू होने से सघन चेंकिग निर्देश पर वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के नेतृत्व में थाना ऩई आबादी पुलिस के द्वारा महू नीमच प्रांतीय राजमार्ग नयाखेडा हाईवे रोड बायपास से एक लग्झरी कार क्र एमएच 47 बीपी 4087 की ड्रायवर सीट एवं पास की सीट के नीचे बनी स्कीम के अंदर से 1 करोड 3 लाख रुपये नगदी एवं 4 किलो चांदी मिली जिसके संबध मे पुछताछ करने कोई दस्तावेज प्राप्त नही होने पर थाना नई आबादी मंदसौर पर जप्त की जाकर आयकर विभाग को सुचना दी गयी है जो आगामी कार्यवाही की जावेगी ।

IMG 20240423 WA0038

वाहन स्वामी जिससे उक्त नगदी एवं चांदी जप्त की गयी – विशाल पिता मनोहर लाल सोनी उम्र 37 निवासी सराफा बाजार मंदसौर

वाहन का ड्रायवर – मुकेश पिता ओंकारलाल घनगर उम्र 32 निवासी कचनारा थाना दलोदा जिला मंदसौर

IMG 20240423 WA0037

दोनों को पुलिस हिरासत में लिया गया है ।

पुलिस टीम की कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, सउनि सुनील तोमर प्रआर ,जितेन्द्र सिंह प्रआर गगन राठोर कन्हैयालाल मीणा विशाल सिंह, अनिल का सराहनीय योगदान रहा।