Mandsaur Breaking – 43 करोड़ के सोलर प्लांट से 7 मेगावाट नवकरणीय ऊर्जा मिलेगी

मंदसौर जिले में शनिवार को ऊर्जा मंत्री करेंगे उद्घाटन

510

Mandsaur Breaking – 43 करोड़ के सोलर प्लांट से 7 मेगावाट नवकरणीय ऊर्जा मिलेग

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

*मंदसौर । प्रदेश विद्युत की मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 7 मेगावॉट सोलर इनर्जी प्लांट के हस्‍तान्‍तरण के माध्‍यम से नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रवेश किया है ।*

*ऊर्जा मंत्री श्री तोमर करेंगे 9 मार्च शनिवार सुबह मंदसौर जिले के ग्राम रातागुड़रिया सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे*

 

प्राप्त आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर द्वारा मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के रातागुड़रिया के 7 मेगावॉट सोलर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 9 मार्च शनिवार को प्रातः 11 बजे करेंगे।

 

मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह व अन्य वरिष्ठ अभियंता उद्घाटन समारोह में जबलपुर से वर्चुअली जुड़ेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि इस सोलर प्लांट के क्रियाशील होने के पश्चात मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ताप व जल विद्युत उत्पादन के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

 

*7 मेगावाट भूमि आधारित सौर विद्युत संयंत्र का हस्‍तान्‍तरण*

 

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 में जल संसाधन विभाग द्वारा 7 मेगावॉट भूमि आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र को ऊर्जा विभाग को हस्‍तान्‍तरित करने की पेशकश की गई थी। 8 सितंबर 2023 को जनरेटिंग कंपनी द्वारा एमओयू हस्‍ताक्षर उपरांत 2 दिसंबर 2023 को सफलता पूर्वक टेस्‍ट सिनक्रोनाइजेशन करके सौर विद्युत उत्‍पादन किया गया।

एक मार्च से 7 मार्च 2024 तक लगभग 2,06,400 यूनिट सौर ऊर्जा का उत्‍पादन किया जा चुका है, जो कि अनवरत जारी है। संयंत्र से करीब एक करोड़ यूनिट ऊर्जा का वार्षिक उत्‍पादन होना संभावित है।

 

मेसर्स ABB/FIMAR इंजीनियर की उपस्थिति में 29 फरवरी 2024 से परफॉरमेंस गारंटी टेस्‍ट आरंभ किया गया और 3 मार्च 2024 को खराब मौसम होने पर भी 6.05 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता सफलतापूर्वक हासिल की गई।

 

मंदसौर जिले के गरोठ – भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रातागुरड़िया में स्थापित इस सोलर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग रूपये 43.2 करोड़ है।

 

सोलर प्लांट के उद्घाटन अवसर पर मंदसौर जिले के जनप्रतिनिधि , विद्युत मंडल वरिष्ठ अधिकारी , नवकरणीय ऊर्जा अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी , गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे । ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कार्यकाल में जिले के विधायक हरदीपसिंह डंग प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री थे उस दौरान इस योजना पर काम हुआ था ।