Mandsaur Breaking – संसदीय क्षेत्र के नीमच से कोटा रेल मार्ग के फाइनल सर्वे की स्वीकृति, 5 करोड़ की राशि स्वीकृत
मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर/ लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने बताया कि प्रतीक्षित और महत्वाकाँक्षी रेल मार्ग नीमच – सिंगोली – रावतभाटा – कोटा के लिए रेल मंत्रालय ने अंतिम सर्वे को मंजूरी देते हुए 5 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की है ।
इसी के तहत लोकसभा क्षेत्र के नीमच जिले को बुधवार को रेलवे के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है जिसके तहत नीमच से सिंगोली रावतभाटा – बेगूं होते हुए कोटा रेल मार्ग के फाइनल सर्वे की स्वीकृति रेलवे के द्वारा दी गई। यही नहीं रेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में इस मार्ग के फाइनल सर्वे हेतु 5 करोड तीन लाख रुपए से अधिक की राशि की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है।
रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से जॉइंट डायरेक्टर गति शक्ति श्री अभिषेक जगावत द्वारा जारी 27 फ़रवरी के आधिकारिक पत्र में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को निर्देशित किया है ।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंदसौर व नीमच रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास योजना का वर्चुअल शिलान्यास किया गया, वहीं बुधवार को एक ओर बड़ी सौगात संसदीय क्षेत्र में नीमच जिले को मिली है। इस रेल मार्ग से जावद मनासा रतनगढ़ डीकेन मोरवन सरवानिया समेत अन्य क्षेत्र को लाभ मिलेगा ।
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा 201 किमी से अधिक नीमच से सिंगोली रावतभाटा होते हुए कोटा रेल मार्ग के फाइनल सर्वे की स्वीकृति प्रदान की गई।
स्वीकृति मिलने के पश्चात सांसद श्री गुप्ता ने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर आभार प्रकट किया। इसी के साथ रेलवे से जुड़ी नवीन अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा की।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय रेलवे ने पूरे मंदसौर नीमच जावरा क्षेत्र में विशेष और महत्वपूर्ण कार्यों की सौगात दी है ।
आपने कहा देश में मोदी सरकार हर क्षेत्र में विकास को लेकर द्रढ संकल्पित है उन्होंने नीमच जिले नागरिकों को इस नई रेल मार्ग की स्वीकृति के लिए बधाई दी और कहा कि इससे निश्चित विकास के कई रास्ते खुलेंगे