Mandsaur Breaking – नगर में चोरी की बड़ी वारदात – 40 लाख रुपये की सिगरेट बॉक्स के साथ पिकप वाहन भी ले उड़े 

पुलिस जांच में जुटी 

539

Mandsaur Breaking – नगर में चोरी की बड़ी वारदात – 40 लाख रुपये की सिगरेट बॉक्स के साथ पिकप वाहन भी ले उड़े 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । बीती देर रात योजना बनाकर की गई चोरी की वारदात का पता चला है । दोपहर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज़ हुई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नयापुरा मार्ग स्थित लक्कड़पीठा क्षेत्र में मोहनलाल दिलीपकुमार अग्रवाल के होलसेल गोडाउन अग्रवाल ऐजेंसी के यहां से अज्ञात लोगों द्वारा आईटीसी कम्पनी की महंगी ब्रांड सिगरेट के 40 – 50 बॉक्स खड़ी पिकप वाहन में भरकर फ़रार होगये ।

मंगलवार को जब थोक व्यापारी अग्रवाल ऐजेंसी के सुरेश गर्ग एवं परिवार को पता चला , तत्काल पुलिस को सूचना दी गई ।

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी , नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह सिटी कोतवाली टी आई राकेश मोदी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे । निरीक्षण किया , फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट , डॉग फोर्स को बुलाया गया

अग्रवाल ऐजेंसी संचालकों से विस्तृत जानकारी ली ।

IMG 20230926 WA0090

संचालक रितेश अग्रवाल , सुरेश गर्ग , संजय गर्ग , दिलीप गर्ग आदि ने बताया कि आई टी सी कम्पनी के बिस्किट , सिगरेट का डिस्ट्रीब्यूटर काम करते हैं , गोडाउन से 40 से 50 सिगरेट बॉक्स महंगी ब्रांड वाले चोरी हुए हैं ।

एक बॉक्स सवा लाख से डेढ़ लाख कीमत का है । चोरों ने ताले तोड़कर मशीन से कटर चला कर शटर काटी साथ ही गोदाम पर खड़े पिकप वाहन को भी लेगये ।

IMG 20230926 WA0085

चोरी की वारदात के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी एवंनगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि बीती रात 2 बजे बाद यह चोरी हुई है । बिना नम्बर के वाहन में अपराधी आये यह लगता है ।डॉग व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के अलावा सीसीटीवी कैमरे , टोल नाके रिकॉर्ड की पड़ताल की जारही है , अपराधी शीघ्र गिरफ्त में होंगे ।