Mandsaur Breaking: मध्यप्रदेश के तीनों चरणों की लोकसभा सीटें भाजपा जितने की स्थिति में पहुंची, प्रदेश मोदीमय हो चुका- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

मंदसौर जिले के शामगढ़ भानपुरा में जनसभा संबोधित की

Mandsaur Breaking: मध्यप्रदेश के तीनों चरणों की लोकसभा सीटें भाजपा जितने की स्थिति में पहुंची, प्रदेश मोदीमय हो चुका – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मालवा-निमाड़ जनसंघ के जमाने से पार्टी का गढ़ रहा है, चौथे चरण की आठ सीटों भाजपा रिकॉर्ड मतों से विजयी होगी यह दावा किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वे भानपुरा-शामगढ़ रवाना होने के पूर्व चलते-चलते मीडिया से बात कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं और मतदाताओं का रुझान और समर्थन भाजपा को मिला है निश्चित ही तीनों चरण की सभी लोकसभा सीटें भाजपा जितने की स्थिति में आ गई है। सारा प्रदेश मोदीमय हो चुका है, शेष रही 8 लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को मतदान है और ये मालवा-निमाड़, उज्जैन इंदौर संभाग में भी भारी जीत हासिल होगी।

प्रधानमंत्री मोदी जी का काम करने का अपना तरीका है और उनपर विश्वास मध्यप्रदेश की जनता का भी पूरा है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आने वाली 13 मई को सभी से मतदान करने का आव्हान करते हुए आशा जताई कि अबकी बार 400 पार का नारा यथार्थ में परिवर्तित होने जा रहा है।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव ने निजी रिसोर्ट में प्रबुद्ध जनों से संवाद किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों, बयानों पर जमकर निशाना साधा। आपने भाजपा की रीति नीति को प्रबुद्ध जनों के समक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया है कि जो गारंटी दी है वह हम सब मिलकर पूरी करेंगे।

वर्तमान में मोदी जी ओर भाजपा भरोसे के पर्याय हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों की सभा में 13 मई को अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

पशुपतिनाथ महादेव दर्शन किये

मंगलवार देर रात मंदसौर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रातः पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों की संगठन बैठक में हिस्सा लिया और अंतिम चरण के मतदान में जुट जाने का आव्हान किया।

यह आशा जताई कि कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के सहयोग से मंदसौर नीमच जावरा में लोकसभा की पिछली जीत का रिकॉर्ड टूटेगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन और आरती की।

IMG 20240508 WA0135

लोकसभा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, प्रदेश प्रवक्ता यशपालसिंह सिसोदिया, जिले व संसदीय क्षेत्र के विधायक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

शामगढ़-भानपुरा में मुख्यमंत्री की जनसभा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनसभाओं में गरजते हुए कहा कि साठ साल देश पर राज करने के बाद ओर हर बार दावा करने के बाद भी कांग्रेस गरीबी दूर नहीं कर पाई और अब जब सरकार नहीं है और आने की कोई संभावना भी नहीं है तो राहुल गांधी एक झटके में गरीबी दूर करने का नारा लगा रहे हैं यह झूंठ लोग समझते हैं।

सच तो यह है कि गरीब प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों के लिए जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से उनकी हालत सुधारने की दिशा में काम किया है और यही भाजपा और मोदी की गारंटी है।