Mandsaur Breaking :कलेक्टर का तबादला श्री यादव कटनी कलेक्टर होंगे 

सुश्री अदिति गर्ग होंगी मंदसौर कलेक्टर

417

Mandsaur Breaking :कलेक्टर का तबादला श्री यादव कटनी कलेक्टर होंगे 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मंगलवार की दोपहर मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से जारी सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय आदेश में मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव का तबादला कटनी कलेक्टर पद पर किया गया है । श्री यादव के स्थान पर भोपाल से सुश्री अदिति गर्ग को मंदसौर कलेक्टर बनाया गया है ।

सामान्य दिनों की तरह कलेक्टर श्री यादव कार्यालय जाने के पूर्व मंगलवार को नूतन स्टेडियम परिसर में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम में शामिल रहे और स्वयं पौधे रोपे तथा पौधे संरक्षण का आव्हान किया इसके बाद कार्यालय में रूटीन कामकाज किया , दोपहर बाद जारी आदेश मिलने के बाद कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों , कर्मचारियों की सक्रियता देखी गई ।

फ़रवरी 2023 में भोपाल से ट्रांसफर होकर कलेक्टर मंदसौर आये श्री यादव 2014 बेच के आईएएस हैं । लगभग सत्रह माह के कार्यकाल में आपने विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराए तथा दो मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं डॉ मोहन यादव प्रवास के दौरान प्रशासनिक दक्षता देखी गई ।

निर्वाचन के दौरान स्वयं के प्रयासों और स्वीप प्लान क्रियान्वयन के साथ नवाचार करते हुए विधानसभा में पिंक मतगणना कराई बाद में लोकसभा चुनाव की मंदसौर जिले की बड़े स्तर पर पिंक मतगणना कराने का रिकॉर्ड बनाया । सारे मतगणना कर्मी महिलाओं को प्रशिक्षित कर उत्साह बढ़ाया और यह नवाचार सफ़ल रहा जिसकी सराहना उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा , राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अनुपम राजन ने की ।

शांत और मितभाषी श्री यादव ने जनसुनवाई , ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास , अधिकारियों कर्मचारियों , विभिन्न दलों के राजनेताओं ,जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर जिले का कार्य किया । यह भी देखा गया कि जहां शिकायत मिली उसका संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही और सख्ती से एक्शन लिये ।

श्री यादव को कलेक्टर जिला कटनी बनाया गया है । अब भोपाल में उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय एवं संचालक स्वास्थ्य सेवाएं पदस्थ 2015 बेच की आईएएस सुश्री अदिति गर्ग को मंदसौर कलेक्टर होंगी

सुश्री अदिति गर्ग इंदौर में वरिष्ठ प्रशासनिक दायित्व संभाल चुकी हैं ।

समझा जाता है कि कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत के स्थानांतरण के बारे में लोकसभा चुनाव बाद से चर्चा चल रही थी । इस संदर्भ में पहला तबादला कलेक्टर का हुआ है बाकी अधिकारियों के ट्रांसफर से इनकार नहीं किया जासकता ।