Mandsaur Breaking – दलित महिलाओं से अभद्रता और मारपीट पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान – एसपी से मांगा जवाब

391

Mandsaur Breaking – दलित महिलाओं से अभद्रता और मारपीट पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान – एसपी से मांगा जवाब

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के गरोठ – भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बर्डिया इस्तमुरार में दलित समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट किये जाने के मामले को मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते दिनों दलित समाज के विवाह कार्यक्रम में सवर्ण समाज के लोगों द्वारा शादी में निकाली जारही कलश यात्रा के दौरान कई लोगों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट तक कर डाली ओर कलश यात्रा को रोकने की कोशिश की ।

इस मामले में क्षेत्र में सामाजिक रूप से रोष देखा गया 

मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष माननीय मनोहर ममतानी एवं आयोग सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया से इस मामले की जांच कराकर कार्यवाही प्रतिवेदन जवाब तीन सप्ताह में मांगा है ।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के दस मामलों को संज्ञान में लेते हुए निर्देशित किया और जवाब तलब किया इनमें मंदसौर जिले में गरोठ के गांव बर्डिया इस्तमुरार की घटना शामिल हैं ।