Mandsaur Breaking – लोकसभा चुनाव – लगातार तीसरी बार जीते भाजपा के सुधीर गुप्ता कांग्रेस की सबसे बड़ी पराजय

कांग्रेस की सबसे बड़ी पराजय

396

Mandsaur Breaking – लोकसभा चुनाव – लगातार तीसरी बार जीते भाजपा के सुधीर गुप्ता

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । लोकसभा निर्वाचन की मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र की मतगणना में मंगलवार को परिणाम पुनः भाजपा के पक्ष में आया है । अंतिम आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता लगातार तीसरी बार चुने गए हैं ।

इस चुनाव में आठ प्रत्याशी मैदान में थे । मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में रहा । बसपा उम्मीदवार कन्हैयालाल मालवीय को मात्र 10 हजार 456 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा तीसरे क्रम पर रहा । नोटा पर 11 हजार 662 मतदाताओं ने विश्वास जताया ।
सबसे कम वोट रण विजय को मात्र 2314 मत मिले । भाजपा के सुधीर गुप्ता को 9 लाख 45 हजार 761 , कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर को 4 लाख 45 हजार 106 मत प्राप्त हुए ।
5 लाख 655 मतों के बड़े अंतर से भाजपा ने विजय प्राप्त की ।
मंदसौर संसदीय क्षेत्र के इतिहास में यह अबतक की सबसे बड़ी जीत है ।
इसके पहले 2019 में भाजपा के सुधीर गुप्ता में पोने चार लाख के अंतर से जीत दर्ज़ की थी । जो सबसे बड़ी जीत थी । वह रेकॉर्ड भी आज की मतगणना में खंडित होगया ।

मतगणना के आरंभ के पहले राउंड से ही भाजपा ने बढ़त लेना शुरू किया जो अन्त तक जारी रहा । मंदसौर जिले की चार विधानसभा , नीमच जिले की तीन विधानसभा और रतलाम जिले की जावरा विधानसभा क्षेत्रों की मंदसौर संसदीय सीट के लिए 14 लाख 34 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया ।
भाजपा प्रत्याशी को 66 प्रतिशत कांग्रेस प्रत्याशी को 31 प्रतिशत मत मिले । अन्य उम्मीदवारों को एक प्रतिशत से भी कम मत प्राप्त हुए और सभी की जमानत जब्त हुई ।

WhatsApp Image 2024 06 04 at 9.17.56 PM

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने विजयी सांसद भाजपा के सुधीर गुप्ता को प्रमाणित प्रति दी ।
इस मौके पर

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया , लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ विधायक हरदीपसिंह डंग , विधायक ओमप्रकाश सखलेचा विधायक दिलीप सिंह परिहार विधायक अनिरुद्ध माधव मारू विधायक चंदर सिंह सिसोदिया , पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा , मदनलाल राठौड़ , धीरज पाटीदार मुकेश काला विनीत यादव, अरविंद सारस्वत शिवराजसिंह घटावदा अम्बालाल चौहान एवं वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित रहे ।

मल्हारगढ़ विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर की और प्रदेश भर की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की विजय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व के साथ कार्यकर्ताओं की जीत बताया ओर कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा नीत सरकार सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी ।
आपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा करते हुए बधाई दी ।
निर्वाचित सांसद सुधीर गुप्ता ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों और मतदाताओं का भाजपा पर विश्वास को दिया ।
आपने कहा विकास योजनाओं पर , कल्याणकारी योजनाओं पर अधिक तेजी से काम करेंगे । पार्टी के कार्यकर्ता इसकी ताक़त है । उनके श्रम और संपर्क से यह अबतक की सबसे बड़ी विजय मिल सकी है ।

पराजित कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने हार पर कहा कि पार्टी एकजुटता से चुनाव लड़ी , सबने सहयोग किया अंतिम परिणाम पक्ष में नहीं रहा यह स्वीकार है ।
आपने कहा कि संसदीय क्षेत्र के साढ़े चार लाख मतदाताओं ने कांग्रेस की रीति नीति पर विश्वास जताया है ।
कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी ।

🔸जीत का जश्न

भाजपा के सुधीर गुप्ता की अबतक की सबसे बड़ी जीत पर श्रीकोल्ड चौराहा से ढोल धमाकों के साथ रैली निकाली गई । आतिशबाजी करते हुए मिठाई वितरित की गई ।
मंदसौर सहित आसपास के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न में सहभागिता की । भाजपा कार्यालय कालिदास मार्ग पर भी आतिशबाजी हुई ।