Mandsaur Breaking : जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा मेडिकल स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार

जेल वार्ड में शराब के नशे में मारपीट सिविल सर्जन एवं कोतवाली में हुई शिकायत - दो आरक्षक सस्पेंड

159

Mandsaur Breaking : जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा मेडिकल स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के थाना क्षेत्रों में नशामुक्ति के लिए पुलिस बल द्वारा जनजागृति रैली निकाली जारही है और जिला मुख्यालय के सिविल हॉस्पिटल में पुलिस कर्मियों द्वारा शराब पीकर मेडिकल स्टॉफ से दुर्व्यवहार और मारपीट की शिकायत दर्ज़ हुई है ।

मामला शुक्रवार देर रात का बताया गया है जब जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कैदी की जांच पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने यह दुर्व्यवहार किया । वे शराब पी रहे थे और जोर जोर से गाली गुफ्तार करते हुए मारपीट पर उतर आए ।

इस मामले में नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉ अनिल कुमावत एवं मेल व फीमेल नर्सिंग स्टॉफ ने देर रात में ही सिटी कोतवाली में शिकायत की , थाने से पुलिस अधिकारी आये तब तक नशे में धुत्त तीनों पुलिस कर्मी भाग2खड़े हुए और बाद में भी हॉस्पिटल स्टॉफ को डराने धमकाने लगे ।

शनिवार को सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा को मेडिकल स्टॉफ ने लिखित आवेदन मय घटना क्रम की जानकारी दी और कड़ी कार्यवाही की मांग की ।

आइसोलेशन वार्ड इंचार्ज डॉ अनिल कुमावत ने बताया कि तीन पुलिस कर्मी विशाल , अनिल ओर जितेंद्र शराब पी रहे थे और हाथापाई पर उतर आए , धमकी देने लगे , भर्ती कैदी की जांच में रुकावट डालने लगे तब उन्होंने शिकायत की ओर पुलिस स्टेशन जाकर अवगत कराया ।

 

सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात यह घटना हुई , शनिवार को नर्सिंग स्टॉफ , मेडिकल स्टॉफ ने लिखित आवेदन दिया है । यह गंभीर बात है हॉस्पिटल में संवेदनशील जगह जेल वार्ड में पुलिस द्वारा शराब सेवन और मेडिकल स्टॉफ से दुर्व्यवहार ठीक नहीं है ।

इस मामले में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्यवाही की मांग आयी है इस पर चर्चा कर अवगत कराएंगे ।

सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने जानकारी दी कि मामले की सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आयी है , प्रशासन की मांग पर उपलब्ध कराएंगे ।

पुलिस कर्मियों की हरकतें और दुर्व्यवहार की वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई है ।

इधर अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने मामले में दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है । एस पी से संपर्क नहीं होपाया ।