Police seized illegal heroin worth 20 crores: पुलिस ने 20 करोड़ की अवैध हेरोइन जब्त की, एक गिरफ्तार, 3 अन्य की तलाश

1091

पुलिस ने 20 करोड़ की अवैध हेरोइन जब्त कर एक गिरफ्तार किया, 3 अन्य की तलाश

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के शामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर योजना बनाकर एक आरोपी से 20 किलो 300 ग्राम से अधिक मात्रा में अवैध मादक द्रव्य हेरोइन बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा बताया गया कि यह मादक द्रव्य हेरोइन पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से ट्रक में खुफ़िया तरह से राजस्थान के छोटी सादड़ी लाया जा रहा था। ट्रक चालक कालुसिंह पिता जालमसिंह (29) निवासी कडवड जोधपुर राजस्थान को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की है।

राजस्थान पासिंग ट्रक में अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप की सूचना पर पुलिस तंत्र सक्रिय हुआ और मेलखेड़ा-गरोठ मार्ग पर ग्राम साकरिया खेड़ी निकट ऐटलेन एक्सप्रेस हाइवे अंडरब्रिज पर नाकाबंदी कर पकड़ा। तलाशी में केबिन में अवैध हेरोइन चार पैकेट्स में छुपा कर रखी मिली।

वजन में 20 किलो 320 ग्राम मादक द्रव्य पाया गया जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य 20 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है।
पकड़े गए आरोपी ने इम्फाल मणिपुर से अवैध हैरोइन लाया जो राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादडी डिलीवरी देना बताया। पुलिस ने पूछताछ ओर तस्करी संलिप्तता में छोटी सादड़ी के रफ़्तार एवं महावीर माली तथा जोधपुर पीपाड़ सिटी के बंटी सहित तीन की सह आरोपी बनाया है। ट्रक जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना शामगढ़ में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया है । ट्रक क्रमांक टाटा आर जे 06-जी बी 5818 कीमत 30 लाख को जब्ती में लिया है।
पुलिस कप्तान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

♦️ पुलिस की बड़ी सफलता

लम्बे अरसे बाद अवैध मादक द्रव्यों हेरोइन ब्राउन सुगर की बड़ी खेप पकड़ में आई है। इसके साथ आरोपियों से अंतरप्रांतीय मादक द्रव्य तस्करी की गंठजोड़ के सूत्र भी मिलने की संभावना है।

शामगढ़ पुलिस टीम में राकेश चौधरी भारतसिंह चावड़ा, शैलेन्द्र सिंह कनेश धनराज जाट सायबर दल आदि शामिल रहे।
यह प्रश्न भी सामने आया है कि पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर त्रिपुरा नगालैंड आदि में कहीं अफ़ीम की अवैध उपज तो नहीं ली जा रही है? जिसके बॉयप्रोड्क्ट हेरोइन ब्राउन सुगर बनाई जारही हो?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अन्य आरोपियों के साथ पूछताछ से सुराग मिलेंगे उस आधार पर कार्यवाही जारी रहेगी।