Mandsaur Breaking: प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

426

Mandsaur Breaking: प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के साथ जिले के 167 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर/ मंगलवार दोपहर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज मन्दसौर, नीमच एवं सिवनी एवं पांच नर्सिंग कॉलेज मन्दसौर, रतलाम, शिवपुरी, राजगढ़ एवं खंडवा का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जिसमें मन्दसौर के 302.26 करोड से निर्मित सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर का लोकार्पण एवं 14.80 करोड़ से निर्मित होने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 12 हजार 850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन वर्चुअली किया।

मुख्यमंत्री ने “मन से मंदसौर” वेबसाइड को लॉन्च किया तथा बच्चों के साथ दीपावली भेंट की

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेडिकल कॉलेज आगमन के पश्चात “मन से मंदसौर” वेबसाइड लॉन्च किया। जिले की वेबसाइट (www.mandsaur.nic.in) में होम पेज पर एक लिंक दी गई है। जिसके द्वारा मंदसौर जिले का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकता है। साथ ही जो संस्थाएं/व्यक्ति इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहें, वह भी अपने को इस साइट पर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चे जिनके माता पिता कोरोना काल में चले गए, उन बच्चों के साथ दीपावली भेंट की और सभी बच्चों को पटाखे प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने स्वयं आतिशबाजी की। मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से स्थानीय सामग्री खरीदी।

WhatsApp Image 2024 10 29 at 17.23.42 1

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को व्हाइट कोट पहनाया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच पर आगमन के पश्चात फ्रंटलाइन वर्कर से भेंट की ओर उनको गिफ्ट प्रदान किया। मेडिकल कॉलेज के छात्रों की व्हाइट कोट र्सेरेमनी की गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को व्हाइट कोर्ट पहनाया। नवम आयुर्वेद दिवस अंतर्गत मुख्यमंत्री ने मंच से जिले के 6 नव नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ तपस्या शर्मा, डॉ तरुण पंवार, डॉ श्याम सुंदर परमार, डॉ रविंद्र भाटी, डॉ दीपमाला राठौर, डॉ अजय परमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही प्रदेश के 512 नव नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को सिंगल क्लिक से नियुक्ति पत्र वितरण किया। जिले के 3 लाभार्थी श्री सुरेंद्र जैन, श्री शिवकरण प्रधान, श्री नाहरू भाई को मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद आहार योग कीट प्रदान की।

WhatsApp Image 2024 10 29 at 17.23.42

मुख्यमंत्री ने जिले के 167.89 करोड़ों के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में मेडिकल कॉलेज मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही मन्दसौर जिले के 167.89 करोड़ों के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जिसमें 33.56 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्‍कूल साबाखेड़ा का लोकार्पण, 31.90 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्‍कूल गुर्जरबर्डिया का लोकार्पण, 33.86 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्‍कूल मल्‍हारगढ़ का लोकार्पण, 42.38 करोड़ की लागत से निर्मित भावगढ़-दलौदा-सीतामऊ मार्ग (लं. 30.55 कि.मी.) का लोकार्पण, 9.13 करोड़ की लागत से निर्मित जवासिया से राकोदा, नावनखेड़ी से टोलखेड़ी, धाकड़खेड़ी से छाजुखेड़ा, अमलावद गुराडि़या मार्ग से हनुमंतीफण्‍टा से निम्‍बाखेड़ी का लोकार्पण, 1.23 करोड़ की लागत से निर्मित रामनगर से चोसला मार्ग का लोकार्पण, 2.99 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्‍कूल भवन कुचरोद का लोकार्पण, 1.99 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्‍कूल भवन जैतपुरा का लोकार्पण, 5.07 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्‍कूल भवन ढ़ाबला जनपद मल्‍हारगढ़ का लोकार्पण, 2.70 करोड़ की लागत से निर्मित सेमली बैराज का भूमिपूजन, 3.08 करोड़ की लागत से निर्मित ढ़ाबा बैराज का भूमिपूजन किया।

WhatsApp Image 2024 10 29 at 17.23.43

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 81 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 1642 करोड़ का हितलाभ प्रदान किया

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत प्रदेश के 81 लाख किसानों को 1642 करोड़ की द्वितिय किश्त का हितलाभ प्रदान किया। जिले के 2 लाख 991 किसानों को 40 करोड़ 19 लाख 82 हजार करोड़ की द्वितिय किश्त का हितलाभ प्रदान किया। स्थानीय कृषकों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत एवं सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने मंच से हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। किसान श्री गोपाल राठौर एवं श्री शंभू सिंह को मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि का चेक वितरण किया।

आयुर्वेद के चिकित्सक 65 वर्ष तक शासकीय सेवा दे सकेंगे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर जिले को मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिली है। यह सच्चे अर्थों में आज हम सभी ने दीवाली मनाई हैं। पूरे प्रदेश को अधिकृत 512 चिकित्सक मिले हैं। जिनको आज नियुक्ति पत्र दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि, आयुर्वेद के चिकित्सक पहले 62 वर्ष तक सेवा देते थे, लेकिन अब 65 वर्ष तक शासकीय सेवा दे सकेंगे।

मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में शासकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेज के माध्यम से प्रदेश ने एक अलग पहचान बनाई है। चिकित्सा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को मर्ज कर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग बनाया गया है । प्रदेश में 11 आयुर्वेद के नए कॉलेज खुलेंगे।

मंदसौर-नीमच में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कराई जाएगी

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंदसौर-नीमच जिला औषधि की खेती करने में बहुत ही महत्वपूर्ण जिले हैं। आगामी समय में मंदसौर एवं नीमच में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कराई जाएगी। मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा तक 4 लाइन सड़क का निर्माण किया जाएगा।

गरीब का जीवन बचाना हमारी पहली प्राथमिकता

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि गरीब का जीवन बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। आयुष्मान के माध्यम से व्यक्ति को तुरंत इलाज की सुविधा मिले। इसके लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदेश के गरीब व्यक्ति को दी है। आयुष्मान के माध्यम से चाहे किसी भी स्थान पर हो हवाई जहाज की सुविधा मरीज को दी जाएगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीमार व्यक्ति को अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि, आज खुशी और आनंद का अवसर है की, मंदसौर जिले को मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की सुविधा मिली है। देश भर में आज करोड़ों के लोकार्पण और भूमिपूजन के काम हुए हैं। लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने का काम सरकार ने किया है। स्वास्थ्य सेवा में लगातार सुधार किया है। साइबर तहसील के माध्यम से भूमि नामांतरण को और सरल कर दिया गया है।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, तकनीक शिक्षा एवं आयुष विभाग मध्य शासन के मंत्री श्री इंद्र सिंह परमार, लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, श्री नानालाल अटोलिया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व श्री देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद मौजूद थे।