Mandsaur Breaking -संसदीय क्षेत्र के तीन विधायक विधानसभा की समितियों में लिये गए

कांग्रेस विधायक श्री जैन भी शामिल

950

Mandsaur Breaking -संसदीय क्षेत्र के तीन विधायक विधानसभा की समितियों में लिये गए

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश विधानसभा प्रमुख सचिव वरिष्ठ आईएएस श्री एपी सिंह के हस्ताक्षर से मंगलवार को विधानसभा कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक छह समितियों में शामिल किये गए विधायकों एवं सभापति के नामों की अधिकृत लिस्ट जारी हुई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक संसदीय क्षेत्र जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय को लोकलेखा समिति सदस्य बनाया गया है । इस समिति के सभापति बदनावर विधायक श्री भंवरसिंह शेखावत होंगे ।

इसी प्रकार सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति में मंदसौर के कांग्रेस विधायक श्री विपिन जैन को शामिल किया है । इस समिति में दस विधायक सदस्य होंगे , सभापति पूर्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर बनाई गई हैं ।

एक अन्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग कल्याण समिति में गरोठ – भानपुरा विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया को सम्मिलित किया है ।इस समिति के सभापति पूर्व मंत्री श्री बिसाहुलाल सिंह रहेंगें ।

कुल 65 विधायक इन समितियों में शामिल किये गए हैं । एक पद सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति में रिक्त बताया है ।