Mandsaur Breaking – परिवहन अधिकारी का हुआ तबादला

तत्काल प्रभाव से ग्वालियर लगाया

662
2000 Batch Officer

Mandsaur Breaking – परिवहन अधिकारी का हुआ तबादला

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । अवकाश के चलते भी शनिवार शाम मंदसौर जिला मुख्यालय पहुंचे सिंगल ऑर्डर में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ( ARTO ) हटाकर तत्काल प्रभाव से परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर लगाया गया है ।

WhatsApp Image 2023 04 08 at 10.55.57 PM

अपर परिवहन आयुक्त ( प्रवर्तन ) ग्वालियर अरविंद सक्सेना के हस्ताक्षर से जारी आदेश में मंदसौर परिवहन अधिकारी सुश्री रीना किराड़े को तत्काल ग्वालियर भेजा गया है ।

समझा जाता है कि मंदसौर जिला परिवहन अधिकारी का सिंगल ट्रांसफर ऑर्डर राजनीतिक कारणों से हुआ है ।