Mandsaur Chaupal: निराश्रितों को मिले विशेष दर्ज़ा

871

प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे निराश्रित बालक – बालिकाओं के शासकीय अशासकीय पालन केन्द्रों के बच्चों को शासन द्वारा सामान्य वर्ग में रखा गया है । इन्हें विशेष दर्ज़ा देकर योग्यता अनुसार प्राथमिकता देने की मांग मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की है ।

WhatsApp Image 2022 03 20 at 2.38.20 PM

मुद्दा यह है कि लावारिस , लोगों द्वारा छोड़े गये , शिशु पालना केन्द्रों में प्राप्त , बिना पहचान के फेंक दिये गए अबोध बच्चों की औसत संख्या एक हजार से अधिक प्रति वर्ष आंकी गई है ।
इनका पालन पोषण , शिक्षा , स्वास्थ्य निराश्रित बालगृहों में किया जारहा है । पहचान के अभाव में बालगृहों के संचालक ही इनके अभिभावक होते हैं
मंदसौर में बालिकाओं के लिए अपना घर बालिका ग्रह , नीमच में बालकों के लिए किलकारी जैसे अन्य स्थानों पर निराश्रित केंद्र चल रहे हैं ।

WhatsApp Image 2022 03 20 at 2.38.21 PM

विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है । उनका कहना है कि ऐसे बच्चों के माता पिता नहीं हैं । किस जाति समाज के हैं ज्ञात नहीं होसकता है वे आरक्षण के पात्र हों ?
ऐसे में उन्हें सामान्य वर्ग नहीं मानकर विशेष श्रेणी में रखा जाय । बड़े होने और पात्रता के आधार पर चयन हो तो उनका कलंक दूर होगा और समाज की मुख्य धारा में शामिल होसकेंगे ।
श्री सिसोदिया ने कहा मध्यप्रदेश ही नहीं सारे देश में ऐसे निराश्रितों को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए ।
आपने आशा व्यक्त की मुख्यमंत्री अवश्य ही निराश्रितों के हित में जल्द निर्णय लेंगे ।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग , नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने मंदसौर विधायक के सुझाव प्रस्ताव का स्वागत किया है । आपने बताया महाराष्ट्र में ऐसी व्यवस्था लागू है ।

🔸भाजपा महिला मोर्चा की जम्बो सूची

महीनों बाद भाजपा महिला मोर्चा की जिला इकाई गठन हुआ । होली के पहले मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला भाजपा अध्यक्ष की सहमति से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला अनिल गुप्ता ने सूची जारी की ।
जिले की जम्बो सूची में 80 से अधिक महिला पदाधिकारी हैं । 6 उपाध्यक्ष , 2 महामंत्री , 5 मंत्री , कार्यालय मंत्री , कोषाध्यक्ष के अलावा 20 कार्यसमिति सदस्य , 20 से अधिक विशेष और स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाये गए हैं ।
नियुक्तियों में जिले भर से प्रतिनिधित्व दिया गया है । बताया जाता है कि जिले के 2 मंत्री , सांसद व दो विधायक से भी मशविरा लिया गया ।

माना जारहा है कि आगामी पंचायत , जनपद , जिला पंचायत , सहकारिता , नगर निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर महिला मोर्चा की नियुक्ति की गई हैं । शीघ्र ही अन्य प्रकोष्ठ व मोर्चा की सूचियां आने वाली हैं ।
भाजपा अपनी संगठन गतिविधियों को सक्रिय करने में जुट गया है ।

🔸 अफ़ीम संग्रहण अंतिम चरण में

क्षेत्र की विशिष्ट उपज अफ़ीम के डोडे पककर तैयार हैं और काश्तकारों द्वारा दिन – रात रखवाली कर लूणी चिरणी कर अफ़ीम एकत्र की जारही है । मंदसौर – नीमच जिले में यह काम तेजी पर है ।

WhatsApp Image 2022 03 20 at 2.38.19 PM

इस बार मौसम की मार पड़ी है । बेमौसम बरसात – ओलावृष्टि और अब एकदम तीव्र तापमान । पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ मार्च में पारा 40 डिग्री तक होगया ।
मौसम का प्रभाव अफ़ीम औसत और उत्पादन पर कैसा पड़ेगा यह तो नारकोटिक्स विभाग के तोलकेन्द्रों पर ही पता चलेगा ।
सी पी एस पद्धति का अलग फेक्टर इस बार है ही ?

🔸 रंग और तरंग से सराबोर होली

कोरोना संक्रमण की बलि चढ़े दो साल के त्यौहार अब खुल रहे हैं ।
प्रतीकात्मक नहीं होकर होलिका दहन और धुलेंडी पर रंगारंग सामुहिक गेर के आयोजन जिले भर में बड़े स्तर पर हुए ।
गरोठ , भानपुरा , शामगढ़ , सुवासरा के साथ मल्हारगढ़ , पिपलियामंडी , दलौदा आदि स्थानों के साथ मंदसौर नगर में भी होली का उत्सवी माहौल रहा ।

महावीर फतेह करे संगठन के बैनर पर सामुहिक गेर निकली । सभी वर्गों के साथ धर्माचार्य , जनप्रतिनिधियों , सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं समाज प्रमुखों , युवाओं , के साथ बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
रंग गुलाल के साथ डी जे की धुन पर नाचते गाते युवाओं ने दिनभर मस्ती की । गुलाल की तोप , रंग और पानी की बौछारें साथ मे स्वांग रचे लोगों ने होली का आनंद लिया ।
मोहल्लों में महिलाओं ने परस्पर होली खेली ।
रंग पंचमी पर मंगलवार को फिर होली के रंग में रहेगा मंदसौर ।
सर्व समाज के बैनर पर इसकी व्यापक तैयारी है ।

🔸 उत्कृष्ट विधायक का नवाचार

मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला , विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम , मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों प्रदेश के उत्कृष्ट विधायक का सम्मान प्रदान किया गया ।
प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान निधि राशि रुपये 31 हजार मिले ।
विधायक श्री सिसौदिया ने स्वप्रेरणा से सम्मान राशि रुपये 31 हजार मंदसौर की आदर्श संस्था अपना घर निराश्रित बालिका ग्रह को स्वयं पहुंच कर भेंट की । जिला कलेक्टर श्री गौतमसिंह भी मौजूद रहे ।
निराश्रित बालिकाओं के बीच विधायक एवं कलेक्टर ने रंग , पिचकारियों के साथ मिठाई भी दी ।

इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में मिलने वाली विधायक निधि से पहली राशि 5 लाख रुपये अपना घर की बालिकाओं के सुविधाओं के लिए होगी ।

विधायक के इस नवाचार की व्यापक सराहना हुई है । निराश्रित बालिकाओं और अपना घर समिति ने विधायक का सम्मान किया ।

🔸 ओर कांग्रेस ने दिखाया दम

कमलनाथ सरकार के विपरीत परिस्थितियों में त्यागने के दो साल होने पर कांग्रेस का प्रतिरोध और प्रतिशोध जारी है ।
कांग्रेस का मानना है कि निर्वाचित सरकार के साथ यह कृत्य लोकतंत्र की हत्या है ।
रविवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आव्हान पर मंदसौर में लोकतंत्र सम्मान दिवस मना कर तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

WhatsApp Image 2022 03 20 at 2.52.07 PM

तपती दोपहरी में जिले भर के कांग्रेस जन , पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मंदसौर पहुंचे । गांधी चौराहा से गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा नेहरू बस स्टैंड होकर कैलाश मार्ग स्थित अम्बेडकर चौराहे पर समाप्त हुई ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी , युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ , किसान , ऐनएसयूआई , सेवादल , ब्लॉक अध्यक्ष , महामंत्री , कार्यकर्ताओं ने दमदारी दिखाई ।
अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का वाचन हुआ ।
38 – 40 डिग्री तापमान के बीच कांग्रेस जन जोश में नजर आए । नारेबाजी करते हुए तिरंगे को लहरा रहे थे ।
ख़ास बात यह नजर आई कि दूरस्थ अंचल के पार्टी नेता भी तिरंगा यात्रा में शामिल थे । पिपलियामंडी , मल्हारगढ़ , नारायणगढ़ , दलौदा , सीतामऊ , करजू , धुँधड़का , क्यामपुर , सुवासरा सहित अन्य स्थानों के कांग्रेस जन अच्छी संख्या में उपस्थित रहे ।
समझा जाता है कि घर चलो – घर घर चलो अभियान के बाद तिरंगा यात्रा से कांग्रेस नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाये रख आगामी स्थानीय चुनावों के लिए तैयार कर रहा है ।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की आस भी पंचायत चुनाव , नगर निकाय चुनाव को लेकर बनी है । सो नेता भी आये समर्थक भी लाये । होली के चल रहे त्यौहार के बीच कांग्रेस की उपस्थिति ने बताया कि भाजपा की अनैतिक सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ जनमानस में आक्रोश को अपने पक्ष में करने को तैयार है । हालांकि गुटबाज़ी जरूर है पर मौके पर एकजुटता का प्रदर्शन किया ।