Mandsaur MP – लहसुन के भाव से असंतुष्ट किसान ने अपनी फ़सल में आग लगाई

मंदसौर मंडी में उज्जैन के किसान का रोष

1058

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की ख़ास ख़बर

मन्दसौर । कृषि उपज मंडी में शनिवार को एक नज़ारा हुआ
जब अपनी उपज के दाम आशा अनुरूप नहीं मिलने पर मंडी यार्ड में ही अपनी लहसुन फ़सल को आग के हवाले कर दिया और रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की ।

कृषि उपज मंडी के सचिव श्री पर्वतसिंह सिसोदिया ने बताया कि जिस किसान ने अपनी लहसुन में आग लगाई उसकी लहसुन नीलामी में कोई 1400 रु क्विंटल बिकी थी। फ़सल में आग नहीं लगानी चाहिए भाव कम है तो वापस लेजाते । लहसुन का घोषित समर्थन मूल्य नहीं है ओपन नीलामी होती है ।

पत्र बना कर पुलिस को सूचना दी है ।
मंडी इंस्पेक्टर श्री जगदीश बाबर ने बताया कि ग्राम देवली तहसील महिदपुर जिला उज्जैन के किसान श्री शंकरसिंह पिता नंदराम की कोई 40-50 किलो लहसुन का ढेर 1400 रु किलो में नीलाम हुआ था। यह क्वालिटी में हल्की थी।किसान ने कम भाव से असंतुष्ट होकर अपनी नीलाम हुई लहसुन के ढेर में आग लगा दी जिसे वहाँ मौजूद मंडी के सुरक्षा गार्ड  ने तत्परता से आग बुझाई जिससे पास में ही दूसरे किसानों की लहसुन के ढेर को कोई नुकसान नही हो सका।

उज्जैन जिले के किसान शंकरलाल का कहना है कि न्युनतम दाम मिलने से उज्जैन से आने – जाने का भाड़ा और लागत मूल्य ही नहीं मिलना दुःखद है । किसानों की हालत सरकार और व्यापारियों को समझना चाहिए ।
लागत की तुलना में मात्र10 फ़ीसदी दाम ही मिले तो उन्होंने फ़सल ही जला दी ।

मंडी निरीक्षक श्री बाबर के अनुसार आज मंडी में 7 – 8 हजार कट्टे लहसुन की आवक रही और भाव भी 2000 हजार रु से लेकर 12 हजार रु क्विंटल तक रहे है। अच्छी क्वालिटी के 5-7 कट्टे लहसुन 12 हजार रु क्विंटल तक बिके। अच्छे किस्म की लहसुन उंटी किस्म की थी। शनिवार को मंदसौर मंडी में औसत अच्छे किस्म की लहसुन के भाव 2000 रु से लेकर 6000 रु क्विंटल तक रहे । ऊंचे में 12 हजार रुपए में खरीद हुई है ।

किसान के द्वारा मंडी में भाव को लेकर असन्तोष व्यक्त करने और अपनी फसल में आग लगा देने का यह पहला मामला सामने आया है।

इधर मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ छल कर रही है । मण्डियों में समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होरही , किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा । मंदसौर मंडी में किसान द्वारा अपनी फ़सल में आग लगाना किसानों की पीड़ा को व्यक्त कर रहा है ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है । सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।