मंदसौर MP – पांच हेक्टेयर शासकीय भूमि मुक्त कराई – सवा करोड़ मूल्य जमीन से अतिक्रमण हटाया

544

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर ।जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम लसूड़िया इला में राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सवा करोड़ मूल्य की पांच हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई और सीमांकन कर चिन्हित किया है । ऑपरेशन भू माफिया अभियान में कार्यवाही को अंजाम दिया । पुलिस थाना दलोदा के अंतर्गत ग्राम लसुड़िया इला में लंबे अरसे से शिकायत मिल रही थी ।

दलौदा तहसीलदार संजय मालवीय द्वारा बताया गया की भू-माफिया अभियान के अंतर्गत मंदसौर प्रशासन ने शुक्रवार को दलोदा क्षेत्र में कुल 5 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। शासकीय भूमि के सर्वे नम्बर 1234 ओर 780 में 5 हेक्टेयर के लगभग 25 बीघा जमीन पर गांव के खान बहादुर पिता अजीम खान पठान, मीरशेद खान पिता अजीम खान, मेहर नवाज खान पिता अजीम खान और शेर जमील खान पिता शाहजहाँ खान ने अतिक्रमण कर रखा था। उक्त 5 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण करके 3 हेक्टेयर पर खेती की जा रही थी, वही 2.10 हेक्टेयर भूमि पड़त थी। उक्त भूमि को राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने सामूहिक कार्यवाही करते हुए पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है तथा उसके चारों तरफ से जेसीबी के माध्यम से बाउंड्री वाल भी बना दी गई तथा सरकारी जमीन होने का बोर्ड भी लगा दिया गया है।

दलौदा तहसीलदार संजय मालवीय द्वारा बताया गया की अतिक्रमण कर्ताओं में अपराधी शहजाद उर्फ शाश्वत पिता आजम खान के विरुद्ध थाना भाव, रिंगनोद एवं वाय डी नगर मंदसौर थाने में एनडीपीएस एक्ट एवं आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 506, 353, 307 के आरोपी के कारण प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

इसके साथ ही तहसील दलौदा के ग्राम निम्बाखेड़ी में शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
भू माफिया अभियान के अंतर्गत कार्यवाही के दौरान दलोदा तहसीलदार श्री संजय मालवीय, नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार, दलोदा थाना प्रभारी श्री संजीवसिंह परिहार , दिगपाल सिंह सहित पुलिस बल तथा राजस्व विभाग बल उपस्थित रहा ।