*मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट*
मंदसौर । जिले में जबलपुर हाईकोर्ट के पारित आदेश एवं परिवहन आयुक्त ग्वालियर के निर्देश पर मंदसौर जिले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।
अतिरिक्त परिवहन अधिकारी रीना किराड़े के नेतृत्व में सधन जांच में तीन यात्री बसों को जब्त कर सीतामऊ पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया ।
बोलिया गरोठ – मंदसौर के बीच बस क्रमांक MP 14 – TB 1129 एवं प्रतापगढ़ मंदसौर से रामगंजमंडी विजयलक्ष्मी यात्री बस क्रमांक
MP 14 PA 0219 को बिना परमिट के संचालन करना पाया ।
इसी प्रकार एक अन्य वाहन मंदसौर के वायडी नगर पुलिस थाना को सौंपा है ।
मंदसौर में 75 से अधिक ऑटो रिक्शा की जांच में 15 ऑटो रिक्शा बिना दस्तावेज के मिले । इनसे 14 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया ।
एडीशनल आरटीओ रीना किराड़े ने बताया कि नगर और जिले में सधन दस्तावेजों के परीक्षण का अभियान जारी रहेगा ।
कई वाहनों का बकाया कर भी जमा कराया गया है । कुछ को नोटिस दिये गए हैं । निर्धारित अवधि तक जमा नहीं होने की स्थिति में संचालन रोकने पर बाध्य होना पड़ेगा । यात्री बसों के फिटनेस टेस्ट की कमी होने की शिकायतें पर भी कार्यवाही की है ।