Mandsaur MP – निजी हॉस्पिटल में अनियमितता पाये जाने पर लायसेंस अमान्य कर बंद करने के आदेश, CMHO की बड़ी कार्यवाही

1332
Mandsaur MP

Mandsaur MP – निजी हॉस्पिटल में अनियमितता पाये जाने पर लायसेंस अमान्य कर बंद करने के आदेश

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के शामगढ़ में हाल ही में जोर शोर से उद्धाटित निजी नर्सिंग होम सिटी लाईट हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों और अनियमितता के कारण लायसेंस अमान्य किये जाने के आदेश शुक्रवार शाम मंदसौर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ( CMHO ) डॉ.के. एल . राठौर ने जारी किये ।

सिटी लाईट हॉस्पिटल , शामगढ़ के संचालक अमीन हुसैन मंसूरी को जारी आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश
उपचर्या तथा रुजोपचार संबंधी स्थापना अधिनियम 1973 के अंतर्गत प्रस्तुत आवेदन पर अग्रिम सूचना आधार पर सक्षम निरीक्षण दल 4 अक्टूबर को शामगढ़ पहुंचा ।

निरीक्षण दल की रिपोर्ट अनुसार आवेदन ही अपूर्ण है । रजिस्ट्रीकरण अनुज्ञापत्र जारी नहीं होने पर भी मरीजों का उपचार होना पाया गया ।

download 2 3

Mandsaur MP

हॉस्पिटल भवन में प्रयुक्त उपकरणों का स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला । शिकायत पुस्तिका भी नहीं रखी गई ।
कर्मचारियों में चिकित्सक , प्रसाविका , तकनीकी वृन्द आदि संसूचित नहीं मिले ।

हॉस्पिटल भवन पूर्णता नियमानुसार मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट ऐंड हाउसिंग विभाग की अनुमति भी प्रस्तुत नहीं है ।
हॉस्पिटल के आवेदन अनुसार निरीक्षण दल को उल्लिखित एक भी चिकित्सक , नर्सिंग और कम्पाउंडर स्टॉफ उपस्थित नहीं मिले जबकि हॉस्पिटल निरीक्षण सूचना दो दिन पहले दी गई थी ।

मौके पर सोनोग्राफी कक्ष , ऑपरेशन थियेटर , एक्सरे कdownload 1 4क्ष आदि पाए गए जबकि प्रस्तुत आवेदन में यह प्रदर्शित नहीं है ।

इन कमियों और अनियमित व्यवस्था के चलते हॉस्पिटल लायसेंस अमान्य किया है ।

सीएमएचओ डॉ राठौर ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिये हैं कि तत्काल प्रभाव से चिकित्सा बंद की जाय । आदेश की प्रति संचालक श्री मंसूरी को जारी की है।

CBI Case : BJP MLA सुरेंद्र पटवा पर CBI ने FIR दर्ज कराई 

प्रति संचालक अस्पताल प्रशासन संचालनालय स्वास्थ्य विभाग , भोपाल , क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं , संभाग उज्जैन एवं जिला कलेक्टर मंदसौर को अग्रेषित की है ।

ज्ञातव्य है कि शामगढ़ के सिटी लाईट हॉस्पिटल का धूम धड़ाके से प्रदेश के ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग एवं नेताओं द्वारा उद्घाटन पिछले महीने ही हुआ था । तब भी शिकायत सामने आई थी ।

नर्सिंग होम के मापदंडों की पूर्ति किये बिना ही चिकित्सा उपचार शुरू कर दिया गया । स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण दल ने विधिवत मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की और आज लायसेंस अमान्य कर दिया गया ।