मंदसौर नपा परिषद प्रदेश में द्वितीय स्थान पर चयनित – उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 20 लाख रुपये अनुदान राशि मिलेगी

संसदीय क्षेत्र की शामगढ़ एवं मनासा भी होंगी पुरस्कृत

403

मंदसौर नपा परिषद प्रदेश में द्वितीय स्थान पर चयनित – उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 20 लाख रुपये अनुदान राशि मिलेगी

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। प्रदेश के नगरीय निकाय संस्थान अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर परिषद के उत्कृष्ट राजस्व वसूली मूल्यांकन में मंदसौर – नीमच संसदीय क्षेत्र की मंदसौर नगर पालिका परिषद , शामगढ़ एवं मनासा नगर परिषद को चयनित किया गया है ।

नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी सूची में प्रदेश के 16 नगर निकायों को स्थान मिला है , इसमें तीन मंदसौर – नीमच संसदीय क्षेत्र के निकाय हैं ।

प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार आगामी 19 दिसंबर को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान , नगर निकाय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह की उपस्थिति में चयनित नगर निकाय को सम्मानित करते हुए अनुदान राशि से पुरस्कृत किया जायेगा ।

 

नगर पालिका परिषद मंदसौर को एक लाख से अधिक जनसंख्या वाली नगर

पालिका परिषदो की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। राजस्व वसुली

में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली निकायों को प्रोत्साहन अनुदान की सूची

मप्र के नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी की है। जिसमें मंदसौर नगर पालिका को

द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी

बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि मंदसौर नगर पालिका परिषद को राजस्व वसुली में

उत्कृष्ट करने वाली निकायो में द्वितीय स्थान मिला है। मप्र की 1 लाख से

अधिक जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषदो में होशगांबाद को प्रथम, मदंसौर

द्वितीय व विदिशा नगर पालिका परिषद को तृतीय स्थान मिला है। मंदसौर नपा

परिषद को पूरे मप्र में द्वितीय स्थान मिलने पर प्रोत्साहन अनुदान के रूप

में 20 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त होगी।

दिनांक 19 दिसम्बर को

भोपाल में प्रस्तावित कार्यक्रम में मंदसौर नपा परिषद एवं अन्य नगर निकायों को पुरस्कार

प्रदान किया जावेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा है कि नपा

परिषद 1895 से अस्तित्व में आई है और प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिकाओं में शुमार है ।

यह उपलब्धी मंदसौर नगर के नागरिकों , करदाताओ के सहयोग व विश्वास के कारण

मिली है। मंदसौर नगर के नागरिकगण अपना सहयोग व विश्वास इसी प्रकार बनाए रखें । आपने नगर पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अच्छी सेवाओं के लिये बधाई दी है । प्रशासक कलेक्टर एवं

सीएमओ सहित राजस्व शाखा का योगदान रहा है ।

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर , उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला एवं परिषद के सभापतियों ने नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि परिषद का दायित्व बढ़ गया है ताकि नागरिकों की सुविधाओं , नल जल , स्वच्छता , गार्डन , सड़कें , सेनिटेशन सहित मूलभूत कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ।

सबके सहयोग और भागीदारी से हाल ही में मंदसौर गौरव दिवस एवं 60 वा भव्य पशुपतिनाथ कार्तिक मेला सम्पन्न हुआ है । मुख्यमंत्री स्वयं गौरव दिवस पर शामिल हुए ।

25 हजार से अधिक जनसंख्या वाली नगर परिषदों में जिले की शामगढ़ को चतुर्थ एवं नीमच जिले की मनासा को पांचवा स्थान मिला है । दोनों परिषदों को 5 – 5 लाख रुपये का अनुदान देकर पुरस्कृत किया जायेगा ।

राजस्व वसूली की उपलब्धि पर सांसद सुधीर गुप्ता , मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , सीतामऊ विधायक एवं मंत्री हरदीपसिंह डंग , मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने अपने क्षेत्र की नगर निकायों के कर्मचारियों अधिकारियों और नागरिकों को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया है ।