Mandsaur Nees -कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन किया  

राज्यसभा सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जमकर हुई नारेबाज़ी

401

Mandsaur Nees -कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन किया  

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । गत दिवस महू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर राजनीति तेज़ होगई ।

मंगलवार शाम नगर के गांधी चौराहा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इसके विरोध में जमकर खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला जलाया ।

IMG 20250128 WA0196

इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर , भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत , वरिष्ठ नेता धीरज पाटीदार , हिम्मत डांगी भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल शिवराज सिंह घटावदा , दिलीप ग्वाला , बंटी चौहान , महेंद्र परिहार रामेश्वर मकवाना , राजेश नामदेव , ईश्वर चंदेल , डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया , अरुण शर्मा सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

जोश में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के बयान का विरोध किया ।

नहीं सहेगा हिंदुस्तान मां गंगा का अपमान ओर महाकुंभ पर की टिप्पणियों का भी विरोध किया ।

राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर स्वयं साथ रहे और सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की है ।