Mandsaur News – पूज्य संतों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भोपाल से 6 अक्टूबर को करेंगे मंदसौर के पशुपतिनाथ लोक परिसर का भूमि पूजन , प्रथम चरण के लिये 25 करोड़ मंजूर

490

Mandsaur News – पूज्य संतों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भोपाल से 6 अक्टूबर को करेंगे मंदसौर के पशुपतिनाथ लोक परिसर का भूमि पूजन , प्रथम चरण के लिये 25 करोड़ मंजूर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

*मंदसौर। दशपुर जनपद में भगवान श्रीपशुपतिनाथ लोक का सपना अब साकार होने जा रहा है। उज्जैन के बाबा महाकाल लोक  की तर्ज पर मंदसौर में भी भव्य भगवान पशुपतिनाथ कॉरिडोर का निर्माण होगा ,इसके लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने 25 करोड रुपए की राशि जारी की है।  मंदसौर के विकास में धार्मिक आर्थिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना का शुक्रवार 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे, मंदसौर में पूज्य संतों की मौजूदगी में यह शुभारंभ समारोह संपन्न होगा ।*

IMG 20231005 WA0083

IMG 20231005 WA0084

*यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि 6 अक्टूबर को 11 बजे भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ लोक का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया जारहा है जिसमें पूज्य संतगण श्री मणिमहेश चैतन्य जी महाराज, श्री रामकिशोर दास जी महाराज, श्री भीमाशंकर जी शास्त्री आचार्य डॉ देवेंद्र शास्त्री पंडित दशरथ भाईजी सानिध्य प्रदान करेंगे। इसके साथ ही समारोह में मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया सम्मिलित होंगे।*

IMG 20231005 WA0086

*विधायक श्री सिसोदिया ने बताया कि भगवान श्री पशुपतिनाथ लोक के भव्य निर्माण हेतु मध्य प्रदेश शासन ने प्रारंभिक रूप से 25 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है इसकी कार्य योजना की पूरी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम भोपाल को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है ।
ज्योतिर्लिंग महाकाल उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ही मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ लोक का निर्माण होने जा रहा है।*

IMG 20231005 WA0084

*विधायक श्री सिसोदिया एवं जिला धार्मिक उत्सव समिति , पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति ने मंदसौर शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मंदसौर के विकास में महत्वपूर्ण साबित होने वाली इस महती कार्य योजना के शुभारंभ अवसर पर पधार कर इस भव्य श्रीपशुपतिनाथ लोक कॉरिडोर निर्माण शुभारंभ के साक्षी बने।*
पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन माध्यम से मंदिर परिक्षेत्र में पशुपतिनाथ लोक शिलान्यास भूमि पूजन समारोह की व्यापक तैयारी की जारही है ।
उल्लेखनीय है कि 1961 में शिवना नदी के तट पर मेवाड़ मालवा अंचल के स्वामी श्री प्रत्यक्षानंद जी महाराज के पावन हाथों से हजारों की उपस्थिति में अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी । विश्व की अद्वितीय इस प्रतिमा के बारे में प्रचलित है कि एक पाषाण से निर्मित सवा सात फीट ऊंची प्रतिमा शिव के आठ भावों को प्रदर्शित करती है । संयोग से गुरुवार को पशुपतिनाथ प्रतिमा अधिष्ठाता स्वामी जी की पुण्यतिथि मंदिर में उनके पूजन अर्चन के साथ मनाई गई । शुक्रवार को पशुपतिनाथ लोक का शिलान्यास होने जारहा है ।