Mandsaur News -जहरीले पानी पीने से झुंड की 100 भेड़ें मृत – प्रशासन और पुलिस ने की कार्यवाही

लाखों का हुआ नुकसान 

877

Mandsaur News -जहरीले पानी पीने से झुंड की 100 भेड़ें मृत – प्रशासन और पुलिस ने की कार्यवाही

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोटड़ा बहादुर थाना नाहरगढ़ के खेतों में गत दिवस सैंकड़ों भेड़ें मृत पाई गई ।

भेड़ों के झुंड समूह के साथ विचरण करते रहते हैं , राजस्थान एवं मध्यप्रदेश बॉर्डर इलाकों में खेतों व सड़क मार्ग से आवागमन करते पाए जाते हैं ।

इस बीच यह बुरी ख़बर आज सामने आई है जब ग्राम कोटड़ा बहादुर में लगभग 100 भेड़ें की मौत होगई । सूचना पर तहसीलदार एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा किया है और भेड़ मालिक , किसानों और ग्रामीणों से चर्चा की है ।

नाहरगढ़ पुलिस थाना इंचार्ज के अनुसार मृत भेड़ों का परीक्षण पशु चिकित्सक द्वारा कराया गया और कुल मृत 93 भेड़ों का पोस्टमार्टम कर ग्रामीणों की मदद से शासकीय भूमि पर गड्ढा खोद संस्कार कराया है ।

मृत भेड़ों का विसरा जब्त किया और पानी का सेम्पल लेकर जांच को भेजा है । बताया गया है कि खेतों के समीप रामेश्वर पाटीदार के खेत पास बने पानी के हौज़ ( खेर ) का पानी पीने से भेड़ों की मौत हुई है ।

ग्रामीण लोगों की आशंका है कि पानी के जहरीले होने से भेड़ों की अकाल मौत हुई है । भेड़ों के समूह के मालिकों के अनुसार भेड़ों की अकारण और अकाल मृत्यु से कोई 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और इनमें कई भेड़ें कम उम्र की भी थी जो आने वाले कई सालों तक मददगार रहती । उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार करते हुए मांग की है कि मामले की जांच कराएं और हम गरीब वर्ग पर आई आपदा में आर्थिक राहत प्रदान करें ।

मल्हारगढ़ विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , सीतामऊ विधायक हरदीपसिंह डंग से आर्थिक अनुदान की मांग की है ।