Mandsaur News – दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की डूबने से मौत – प्रशासन व पुलिस मौके पर

358
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Mandsaur News – दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की डूबने से मौत –
प्रशासन व पुलिस मौके पर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के सीतामऊ – सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सूर्याखेड़ा में सोमवार दोपहर तालाब में डूब जाने से किशोर वय के दो बालकों की मृत्यु होगई ।

सूचना पर ग्रामीणों ने प्रयास किये , पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस थाना सीतामऊ के अनुसार सूर्याखेड़ा में खेतों के पास बड़े पोखर तालाब में नहाने गये बच्चों में कुछ तैर कर बाहर निकल गये पर दो बच्चे जीवन पिता प्रकाश बंजारा एवं कलम पिता मुकेश बंजारा फंस गये और उन्हें हॉस्पिटल लाये पर डॉक्टरों ने मृत बताया है । दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जारहा है । बच्चों के वस्त्र भी पोखर किनारे मिले हैं । पुलिस जांच कर रही है । दोनों मृत बालकों की आयु 10 से 12 वर्ष की है ।

दर्दनाक हादसे की सूचना पर क्षेत्र के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने शोक व्यक्त किया है और प्रशासन से तत्काल सहायता व राहत दिये जाने का कहा है । मंत्री श्री डंग ने बताया कि वे स्वयं हादसे से पीड़ित परिवार से मिलकर हिम्मत बँधाएँगे ।
सोशल मीडिया पर भी मंत्री ने दुःख व्यक्त किया है ।