Mandsaur News – दिनदहाड़े बैंक सामने से 2 लाख केश उड़ाए – कोई हाथ नहीं आया

मामले में तलाशी जारी

1503

Mandsaur News – दिनदहाड़े बैंक सामने से 2 लाख केश उड़ाए – कोई हाथ नहीं आया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मंगलवार दोपहर को अचानक जिले की लीड बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर नकदी लेकर निकले कलेक्शन एजेंट की मोटरसाइकिल पर टंगे बैग को अज्ञात बदमाश ले उड़े ।

समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक निजी संस्थान में कार्यरत कलेक्शन एजेंट चंद्रोदय अग्रवाल नई आबादी स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से दो लाख रुपये नकदी ड्रा कर बाहर आये और संबंधित को मोबाइल से सूचित कर रहे थे कि बैंक से पेमेंट निकाल लिया है । और तभी देखा कि मोटरसाइकिल पर टंगा बैग ग़ायब है ।

इस घटना से बैंक और बाहर हड़कंप मचा । तीन दिन बाद बैंक खुलने से भारी भीड़ देखी गई ।
बैंक प्रबंधन और अन्य ग्राहकों ने सी सी टीवी में देखने की कोशिश की पर कुछ पता नहीं चला ।
पुलिस को दी सूचना पर सिटी कोतवाली थाने से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । संबंधित से जानकारी ली और पड़ताल की । कुछ लोगों से पूछताछ भी की पर शाम तक अज्ञात लोगों व नकदी राशि 2 लाख रुपये का पता नहीं चला है ।