Mandsaur News – नकली खाद का 25 टन भंडारण पकड़ा – आरोपियों की तलाश जारी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के भानपुरा – गरोठ क्षेत्र के ग्राम सपनिया में पुलिस ने एक
गोडाउन से विभिन्न ब्रांडों के 1200 से अधिक खाद कट्टों में 25 टन से अधिक नकली रासायनिक खाद जब्त किया है । शुक्रवार शाम कृषि विभाग और पुलिस विभाग ने प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
एसडीओपी सोनू परमार एवं भानपुरा थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कि ग्राम सपानिया के गोदाम में ब्रांडेड खाद बैग्स में नकली खाद की रीपैकेजिंग कर बाज़ार में खपाने की तैयारी है ।पुलिस ने सक्रियता से टीम गठित कर जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के संज्ञान में लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया । गोदाम में 1200 से अधिक खाद भरे बैग्स मिले , बड़ी मात्रा में ब्रांडेड खाली बैग्स , नमक के खाली बैग्स , आइस बॉक्स आदि भी पाए गए ।
पुलिस ने जब्ती के साथ गोडाउन सील किया है ।
गोडाउन रणजीतसिंह पिता करणसिंह निवासी सपानिया एवं उसके भाई मदनसिंह दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज़ किया है । रणजीतसिंह की पत्नी जनपद पंचायत गरोठ की सदस्य है ।
पुलिस ने स्थानीय कृषि विभाग अधिकारी को जांच दल में शामिल कर प्रकरण बनाया है । मौके पर नामजद दोनों आरोपी नहीं मिले तलाश जारी है । वहीं मौके पर बैग्स सिलाई मशीन , वजन तोल मशीन भी मिले हैं ।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि नकली खाद के साथ नमक बैग्स , मछलियां संरक्षित रखने के आइस बॉक्स भी बड़ी मात्रा में मिले हैं । शंका है कि नकली खाद के अलावा अवैध रूप से मछलियों की तस्करी भी होती है । विस्तृत जांच जारी है ।
इधर बुआई के लिए रासायनिक खाद की मांग है और किसानों की पूर्ति नहीं होरही । इसका लाभ नकली खाद विक्रय कर उठाने का षड्यंत्र किया जारहा है ।
मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर जिले में नकदी में उर्वरकों की पूर्ति किसानों को हो इस पर प्रशासन एवं कृषि विभाग ने नकदी क्रय के लिए 4 नवीन केन्द्र स्थापित किये हैं ।
नकली खाद जब्त मामले में एस पी अनुराग सुजानिया ने बताया कि गोडाउन मालिक दो लोगों की पुलिस दल द्वारा तलाश जारी है आरोपी शीघ्र गिरफ्त में होंगें ।
कलेक्टर गौतमसिंह ने बताया खाद कालाबाजारी , निर्धारित से अधिक मूल्य वसूली और नकली खाद पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिये हैं ।
विभागों का समन्वय बनाकर सतत निगरानी के निर्देश हैं ।
उल्लेखनीय है कि भानपुरा से लगभग 33 किलोमीटर और गरोठ से 24 किलोमीटर दूर राजस्थान के सीमावर्ती ग्राम सपानिया में नकली खाद की बड़ी खेप अंतरप्रांतीय गंठजोड़ का संकेत है ।
पुलिस के मुताबिक सभी बिंदुओं पर विवेचना कर कार्यवाही होगी पहले फरार दोनों आरोपियों की तलाश है ।