Mandsaur News -जिले की चार सीटों पर 31 उम्मीदवार मैदान में – 6 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए

चुनावी सरगर्मी हुई तेज़ - स्टार प्रचारक 3 नवम्बर को मंदसौर में

691

Mandsaur News -जिले की चार सीटों पर 31 उम्मीदवार मैदान में – 6 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । ओर आज जिले की चार विधानसभा सीटों का चित्र स्पष्ट होगया । नाम वापसी के साथ अब मंदसौर और सुवासरा से 9 – 9 , गरोठ से 7 तथा मल्हारगढ़ से 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे ।

इनमें भाजपा , कांग्रेस , बसपा व निर्दलीय शामिल हैं । मान्यता प्राप्त दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए हैं ।

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में गुरुवार शाम स्थिति स्पष्ट हुई जब नाम वापसी समय बाद प्रक्रिया सम्पन्न हुई

 

सुवासरा – सीतामऊ से तीन और मंदसौर , मल्हारगढ़ , गरोठ – भानपुरा विधानसभा से 1 – 1 अभ्यर्थियों में अपने नाम वापस लिए ।

स्थिति का आकलन करें तो जिले की चारों सीटों पर प्रत्यक्ष रूप से सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से है । एकमात्र सुरक्षित सीट मल्हारगढ़ में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व प्रत्याशी रहे शामलाल जोकचंद्र ने पार्टी पदों से त्यागपत्र देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय किया है । उनके नाम वापस नहीं लेने से निश्चित रूप से मल्हारगढ़ हॉट सीट होगई है जहां त्रिकोण संघर्ष होगा ।

भाजपा से प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा , कांग्रेस से परशुराम सिसोदिया उम्मीदवार हैं । हालांकि श्री देवड़ा लगातार चुनाव जीते हैं । वे कांग्रेस प्रत्याशी रहे शामलाल जोकचंद्र एवं परशुराम सिसोदिया दोनों को ही पराजित कर चुके हैं । इस बार कांग्रेस का आंतरिक संघर्ष कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचाने का सबब बनेगा ।

क्षेत्र का आकलन करें तो अब नम्बर की लड़ाई अहम होगई प्रतीत होती है

भाजपा के जगदीश देवड़ा के लिए यह चुनाव बड़ी चुनौती होगा । माना जारहा है कि कांग्रेस से त्यागपत्र देकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शामलाल जोकचंद्र को समर्थन और सहानुभूति दोनों मिल रहा है ।

 

जिले का राजनीतिक तापमान बढ़ने जारहा है जब शुक्रवार को कांग्रेस के घोषित भावी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मंदसौर गांधी चौराहे पर जनसभा करने पहुंच रहे हैं । कांग्रेस के चारों उम्मीदवार जनसभा में रहेंगे । पार्टी को उम्मीद है कि वातावरण पक्ष में बनेगा ।

इसी कड़ी में भाजपा भी बड़ा दाव खेल रही है जब केंद्रीय मंत्री और स्टार प्रचारक नरेंद्रसिंह तोमर भी शुक्रवार को नव मतदाताओं से संवाद करेंगे ।

पहली बार जिले में मतदान करने वाले 40 हजार से अधिक हैं । वहीं 18 से 38 के बीच आयु वर्ग के सवा पांच लाख से अधिक मतदाता हैं । यह कुल मतदाताओं का 50 फीसदी से अधिक है । ऐसे में भाजपा का फ़ोकस नए और युवा मतदाताओं पर अधिक जान पड़ता है । इसके प्रभाव क्या पड़ते हैं देखना दिलचस्प होगा ।

यह साफ़ देखने में आरहा है कि जैसे जैसे मतदान तारीख़ नजदीक आती जारही है भाजपा संगठन , पन्ना प्रभारी , बूथ प्रबंधन सक्रिय और गतिमान होता जारहा है । वहीं कांग्रेस रणनीतिक रूप से उतनी गतिशील नहीं है । कांग्रेस का एक ओर कमजोर पक्ष भी है कि संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन जैन स्वयं मंदसौर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी हैं । वे अपने क्षेत्र में ही जनसंपर्क कर रहे हैं ।जिले की बाकी तीन विधानसभा क्षेत्रों में वे नहीं पहुंच सकेंगे । इस प्रतिनिधि ने इस बारे में जिला अध्यक्ष विपिन जैन से पूछा तो कहा कि वे अपने क्षेत्र में ही रहेंगे अन्य विधानसभा क्षेत्रों में नहीं जा पायेंगे ।

ऐसे में तीन विधानसभा क्षेत्रों में संगठन का संबल कमजोर रहेगा ।

 

यह अवश्य है कि चुनाव प्रचार गति पकड़ रहा है । जनसंपर्क , जनसभाओं , समाज संवाद , मिलना जुलना , राजी नाराजगी , सहयोग – असहयोग , समर्थन – विरोध , प्रचार – प्रसार सुबह से रात तक किया जारहा है ।