Mandsaur News: 50 हजार का इनामी बदमाश मादक द्रव्य के साथ गिरफ्तार

एक दर्ज़न से अधिक मामलों में आरोपी

1370

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले में पुलिस की सक्रियता और मुखबिरी सूचनाओं से अपराध और अपराधियों की धरपकड़ जारी है।
सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा घोषित 50 हजार रुपये के आदतन अपराधी और मंदसौर, रतलाम व अन्य जिलों का वांछित आरोपी अमज़द लाला को सिंथेटिक ड्रग अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने मंगलवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर यह जानकारी दी।

 

श्री सुजानिया ने बताया कि आरोपी फरारी में भी अंतरप्रांतीय जिलों में मादक़ द्रव्यों की तस्करी और अफरा तफरी में लिप्त रहा है। गुजरात के साबरकांठा, राजस्थान के भीलवाड़ा में भी फरारी काटी है। सधन पूछताछ में और खुलासा होने और लिंक मिलना तय है।

एस पी श्री सुजानिया ने पुलिस टीम की सराहना की।

आपने बताया कि जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु स्पष्ट निर्देश के साथ विशेष अभियान संचालित है। इसी अनुक्रम मे जिले के एक कुख्यात अपराधी जो सीतामऊ गोली कांड मे फरार आरोपी एवं 50,000 रुपये से अधिक का इनामी उद्घोषित अपराधी होकर जिला मंदसौर ही नहीं अपितु उज्जैन संभाग का प्रमुख वांटेड, जिसे मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:-

सोमवार दिनांक 14-03-22 को पुलिस को विश्वसनीय स्त्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की नयाखेड़ा का रहने वाला अमजद लाला अपने पास अवैध मादक पदार्थ लेकर तस्करी हेतु दो पहिया वाहन से परिवहन कर किसी तस्कर को देने के लिए हवाई पट्टी रोड से हाइवे की तरफ गुजरने वाला है। उक्त सूचना कुख्यात फरार आरोपी अमजद लाला की होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेकर तत्काल निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी थाना नई आबादी को निर्देशित कर टीम गठित कर सूचना की तस्दीक और कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री परमाल सिंह मेहरा के निर्देशन मे गठित पुलिस टीम को विशेष दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही हेतु रवाना किया।

 

निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नई आबादी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम के द्वारा NDPS ACT के समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर योजना बद्ध एंबुश लगा कर दो पहिया वाहन पर सवार संदेही जो मुखबिर की सूचना के अनुरूप था जिसे अपनी कार्यकुशलता ओर व्यावसायिक दक्षता के आधार पर पकड़ा गया।

संदेही ने अपना नाम अमजद लाला पिता अजगर लाला उम्र 42 वर्ष निवासी नयाखेडा हाल मुकाम बैलारी थाना सीतामऊ बताया जिसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ विधिवत जप्त किया गया।

घटना स्थल पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का विधिवत पालन करते हुए समस्त वैधानिक कार्यवाही संपादित कर थाना वापसी पर अपराध क्रमांक 82/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया है। प्रकरण मे विवेचना जारी होकर विवेचना मे आए तथ्यों के अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अमज़द लाला

वर्ष 2018 से थाना कोतवाली के दादु अपहरण कांड का प्रमुख आरोपी जिस पर अपराध क्रमांक 185/18 धारा 365, 364-A, 34 IPC दर्ज होकर फरार आरोपी अमजद लाला को दिनांक 23-11-20 को तत्कालीन थाना प्रभारी सीतामऊ द्वारा पकड़ने के प्रयास मे आरोपी ने अपने साथियों के साथ पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से आग्नेय शस्त्र पिस्टल से फायर किया था जिससे गोली पुलिस इंस्पेक्टर अमित सोनी को छू कर निकली थी आरोपी अमजद लाला मौके से फरार हो गया था।

उक्त घटना पर थाना सीतामऊ में अप.क्र. 674/20 धारा 307, 147, 148, 149, 353, 332IPC, 25, 27 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया था।

टी.आई पर पिस्टल से फायर करने वाला कुख्यात आरोपी अमजद पिता अजगर खान एक कुख्यात अपराधी होकर आदतन बदमाश है। वह पिछले 06 वर्षो से फरार होकर जंगलों की खाख छान रहा था। फ़रारी के दोरान भी इसकी आपराधिक गतिविधिया निरंतर संचालित होती रही तथा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे गहन शोहरत रखते हुए आग्नेय शस्त्र हमेशा अपने पास रखता है। पुलिस बल पर भी जान से मारने की नियत से हमला कर फरार हो चुका है। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में लगभग एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।

डी आइजी रतलाम रेंज श्री सुशांत सक्सेना द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु 10000 रुपये ईनाम उद्घोषणा की गई थी।

काफी प्रयास के उपरांत भी आरोपी की गिरफ़्तारी संभव नहीं हो पाने से पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आरोपी पर 50000 रुपये के ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई।

जिला मंदसौर ही नहीं अपितु संभाग स्तर पर भी एक प्रमुख लक्ष्य होकर विभिन्न दिशाओं में अलग अलग पुलिस टीम गठित की गयी थी|

आरोपी अमजद लाला सीतामऊ गोलीकांड के बाद से ही फरार हो गया था तथा गुजरात में फरारी काट रहा था। जनवरी वर्ष 2021 में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मंदसोर पुलिस द्वारा हिम्मत नगर गुजरात में दबिश दी गई थी। लेकिन शातिर आरोपी वहां से फरार हो गया।

आरोपी को फरारी कटवाने वाले कुख्यात आरोपी चुन्नु लाला के भांजे नवाज को भी पुलिस ने प्रकरण में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था। हिम्मत नगर में आरोपी अमजद लाला अपना नाम बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस दबिश के पश्चात आरोपी अपनी फरारी काटने के लिये राजस्थान चला गया तथा खुद का फर्जी आधार कार्ड बनाकर विभिन्न स्थानों  पर रह रहा था तथा अपनी गुजर वसर के लिये तस्करी कर रहा था।

गिरफ्तारशुदा आरोपी का विवरण:-

अमजद लाला उर्फ गुड्डु पिता अजगर खान (लाला) उम्र 42 वर्ष निवासी नयाखेड़ा हाल मुकाम बैलारी थाना सीतामउ जिला मंदसौर

जप्तशुदा विवरण:-

अवैध मादक अल्प्राजोलम पावडर पदार्थ 200 ग्राम कीमती 1,00,000/-, एक दो पहिया सुजुकी एक्सेस वाहन कीमती 50,000/-

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने बताया कि विशेष प्रयासों से उज्जैन संभाग का वर्तमान में सबसे कुख्यात आरोपी श्री शेर सिंह भूरिया एसडीओपी सीतामऊ व निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय और उप निरीक्षक रितेश नागर और गठित टीम के सदस्यों द्वारा अपनी विशेष कार्यकुशलता के आधार पर गिरफ्तार करने में विशेष कार्य का निष्पादन हुआ।

पुलिस टीम के सराहनीय सहयोग से आरोपी गिरफ्त में-

निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नई आबादी, उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय, उप निरीक्षक रितेश नागर, आशीष बैरागी, रमीज राजा, गगन राठौर, अजीत सिंह, प्रदीप सिंह, मुजफ्फरुद्दीन, मनीष बघेल साइबर सेल, भारत बेरागी, अर्जुन सिह का विशेष योगदान रहा है।

आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि में एक दर्ज़न दर्ज़ मामले हैं। विभिन्न अपराधों की विभिन्न धाराओं में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अमज़द लाला वांटेड है।

अपराध क्र. 82/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना नई आबादी मंदसौर-सोमवार दिनांक 14 मार्च को पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी अमजद लाला को 200 ग्राम अल्प्राजोलम पावडर के साथ गिरफ्तार किया गया।