Mandsaur News – पीढ़ियों के भरोसे का नाम है सामाजिक संस्था जन परिषद :सीबीआई पूर्व डायरेक्टर ऋषि शुक्ला
मंदसौर l देश की प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था जन परिषद ने गत 35 वर्षों में रचनात्मक गतिविधियों में उपलब्धियों की जो पूंजी अर्जित की है, उसके नेपथ्य में एक तरफ सदस्यों की लगनशीलता और जुनून है तो दूसरी तरफ लोगों का जन परिषद के प्रति भरोसा है , और विश्वास है कि जन परिषद के प्रति आनेवाली पीढ़ी का भरोसा और बढ़ेगा ये उदगार सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर एवं वरिष्ठ पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री ऋषि शुक्ला ने जन परिषद के 35 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रगट किए l
श्री शुक्ला ने जन परिषद के संदर्भ में कहा कि लोगों को ओर समाज को जोड़ने और लंबे समय तक जोड़े रखने की जो कला जन परिषद परिवार में है , वह निश्चित रूप से अत्यधिक बिरला गुण है , और शायद यही उनकी सफलता का कारण भी l
रविवार की शाम भोपाल के राज्य संग्रहालय सभागार में सम्पन्न वार्षिक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया । इनमें मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल को लगातार दूसरे वर्ष सामाजिक , सांस्कृतिक , साहित्यिक और खेल गतिविधियों के लिए ” बेस्ट चैप्टर ऑफ़ दी ईयर ” अवॉर्ड प्रदान किया गया । जनपरिषद के देश भर में 210 चैप्टर से अधिक कार्यरत हैं । मंदसौर को गत वर्ष भी यह अवॉर्ड मिला था । अतिथियों ने मंदसौर के डॉ बटवाल के अलावा विजय कुमार उइके , वी के विश्वकर्मा , प्रो संगीता मसीह , डॉ भुवनेश गर्ग ,के पी अग्निहोत्री मुकेश दुबे , सुधीर विद्यार्थी संतोष राठौर अजय खरे को प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह , शॉल , पुष्प हार से सम्मानित किया ।
मंच पर जनपरिषद की स्मारिका प्रगति का विमोचन अतिथियों ने किया
इस मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा ने जन परिषद के संदर्भ में विशेष रूप से रेखांकित करते हुए कहा कि बैतूल जैसे छोटे से शहर से पल्लवित होकर , राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक का सफर , सक्रियता और संकल्प का परिणाम है , और इसीलिए मैं जन परिषद को एक बिरली
सामाजिक संस्था मानता हूं l
स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने , संचालन प्रांतीय संयोजक रामजी श्रीवास्तव ने ,वार्षिक प्रतिवेदन श्री अजय श्रीवास्तव नीलू ने प्रस्तुत किया एवं आभार प्रदर्शन श्री महेंद्र जोशी ने किया l
इस अवसर पर मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी सुश्री आशिता कोचर ने कहा कि सीमित साधनों के बाबजूद ,संस्थाओं की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों के आधार पर यदि कोई अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता हो , तो मेरी मान्यता है कि जन परिषद निश्चित रूप से सामाजिक क्राउन की हकदार होगी l सेवा और सम्मान का कोई क्षेत्र जनपरिषद ने नहीं छोड़ा है ।
समारोह में उपलब्धि प्राप्त व्यक्तित्वों को मुख्य अतिथि श्री ऋषि शुक्ला पूर्व सीबीआई डायरेक्टर , फ़िल्म अभिनेता राजीव वर्मा साहित्यकार कमल जैन पूर्व डीजीपी ऐन के त्रिपाठी पूर्व प्रमुख सचिव एस के मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया l समारोह में पूर्व आईएएस अधिकारी अजातशत्रु श्रीवास्तव , पूर्व आईएएस अधिकारीगण एस के मिश्रा , जी पी श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, पूर्व एपीसीसीएफ अखिलेश अर्गल , मिसेज वर्ल्ड वाइड भूमिका सिंह, मिसेज यूनिवर्स प्रगति सेठ, मिसेज इंडिया मनीषा आनंद , सुशील श्रीवास्तव अजय खरे अशोक सिंह अनु सपन नितिन श्रीवास्तव उज्जैन के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पुरोहित , श्याम मिश्रा , भारत सिंह , अमरनाथ सिंह जन परिषद के देश भर के चैप्टर्स के पदाधिकारी गण और साहित्यकार , रंगकर्मी , खिलाड़ी पत्रकार एवं गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे l अंत में जनपरिषद से जुड़े दिवंगत सदस्य साथियों के प्रति मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
————————————