Mandsaur News – पर्ची पर पेट्रोल – डीज़ल भरे जाने की शिकायत सही मिलने पर प्रशासन ने दो पेट्रोल पंप बंद कर सील किये

754

Mandsaur News – पर्ची पर पेट्रोल – डीज़ल भरे जाने की शिकायत सही मिलने पर प्रशासन ने दो पेट्रोल पंप बंद कर सील किये

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । लागू आदर्श आचार संहिता के चलते प्रशासन और पुलिस चुस्त होकर सक्रिय है वहीं नागरिकों में भी जागरूकता देखने में आई है ।

सोमवार शाम सी – विजिल एप पर मिली शिकायत आधार पर जिले के सीतामऊ एवं सुवासरा क्षेत्र में एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा जांच की गई ।

IMG 20231030 WA0125

तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसटी टीम

ने शिकायत सही पाए जाने और पर्ची व कूपन से पेट्रोल व डीज़ल वाहनों में भरे जाना हुआ । इस आधार पर एस्सार पेट्रोल पंप सीतामऊ एवं इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप सुवासरा को प्रशासन द्वारा बंद कर सील किया गया । एसडीएम श्रीमती गर्ग के मुताबिक मामले में दंडात्मक कार्यवाही भी की जारही है ।

 

प्रशासन की इस कार्यवाही से जिले के पेट्रोल डीज़ल पंप ऑनर्स में हड़कंप है । आने वाले दिनों में बड़ा त्यौहार दीपावली के साथ प्रदेश व जिले में विधानसभा चुनाव भी होना है ।