Mandsaur News – नगर पालिका परिषद की प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल घोषित

पहली बार जीते 6 पार्षद सभापति बनाये गए

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। आखिर दस दिन बाद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अनुशंसा से मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रेमकुमार सुमन ने परिषद की प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल (PIC) की सूची जारी की। 18 अगस्त के ऑर्डर में परिषद के सात विभागों के सभापति बनाये गए हैं। इनमें केवल एक सभापति पूर्व में पार्षद रह चुके हैं शेष 6 सभापति पहली बार पार्षद चुनकर आये हैं।

सत्यनारायण भाम्बी (सामान्य प्रशासन विभाग), श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी (लोकनिर्माण, उद्यान, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग), श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार (राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग), निलेश जैन (जलकार्य एवं सीवरेज विभाग), श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना (स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन विभाग), श्रीमती शान्ति देवी दिनेश फरक्या (योजना, यातायात एवं परिवहन विभाग), रमेश प्यारेलाल ग्वाला (शहरी गरीबी उपशमन विभाग) के सभापति होंगे।

प्रत्येक विभागों में समिति गठित कर 5-5 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है।

मंदसौर नगरपालिका परिषद में 29 पार्षद भाजपा, 8 पार्षद कांग्रेस और 3 पार्षद निर्दलीय चुने गए हैं।
PIC गठन में एक भी कांग्रेस पार्षद को स्थान नहीं दिया गया है। जबकि भाजपा समर्थित पार्षदों को दो-दो विभागों में सदस्य बनाया है।

निर्दलीय जीते सुनील बंसल को योजना यातायात एवं परिवहन में, शराफत शेख़ मेव को सामान्य प्रशासन में, श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी को राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग में समिति सदस्य बनाया है।

भाजपा के ही कई पार्षदों को प्रेसिडेंट इन काउंसिल में जगह नहीं मिली जबकि कई पार्षद दो समितियों में सदस्य बने हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला ने पदग्रहण अवसर पर कहा था कि सारा नगर हमारा है, चालीस ही वार्ड के पार्षद मिलकर जनहित में नगरपालिका परिषद का संचालन करेंगे।

आशा की जा रही थी कि PIC गठन में अनुपात में पक्ष-विपक्ष का उचित समावेश होगा?

परिषद अध्यक्ष की अनुशंसा से जारी सूची में यह देखने में नहीं आया है, भाजपा पार्षदों में भी आंतरिक असंतोष देखा गया है परंतु संगठन के चलते प्रकट नहीं हो रहा।

अब नगरपालिका परिषद के प्रथम सम्मेलन में स्थिति स्पष्ट होगी।

बहरहाल मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने सभी सातों विभाग सभापतियों को बधाई देते हुए नगर हित में श्रेष्ठ कार्य की कामना की है।