Mandsaur News: सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर रेडक्रॉस सोसायटी जिला मंदसौर को दिया अवार्ड

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सम्मानित किया

1446

Mandsaur News: सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर रेडक्रॉस सोसायटी जिला मंदसौर को दिया अवार्ड

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा- सेवा कार्यों और सदस्यता अभियान में अव्वल आने पर रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मंदसौर को अवार्ड मिला। गत दिवस रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश की वार्षिक साधारण सभा बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल उपस्थित थे।

भोपाल स्थित राजभवन में आयोजन के दौरान महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा सेवा कार्यों और सदस्यता अभियान में प्रदेश में अव्वल आने पर मन्दसौर जिला रेडक्रास चेयरमैन श्री प्रितेश चावला एवं प्रदेश प्रबंध समिति में मन्दसौर के प्रतिनिधि एडवोकेट श्री राजकुमार गुप्ता को सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय, कर्तव्‍यनिष्‍ठा, समाज के प्रति उनके समर्पण और दायित्‍वों के निर्वहन एवं स्वास्थ्य गतिविधियों की प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने अन्य सेवा प्रकल्पों में योगदान के लिए बुरहानपुर, झाबुआ आदि जिले की रेडक्रॉस सोसायटी को भी सम्मानित किया।

राज्यपाल ने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में सिकल सेल एनीमिया के बहुत अधिक मरीज़ है। आने वाले समय में सभी अपने जिलो में रक्तदान के लिए आमजन को प्रेरित करे और रक्तदान करवाये। साथ ही निक्षय मित्र योजना से आमजन को जोड़े और जो व्यक्ति टी बी से पीड़ित है और जो पीड़ित व्यक्ति दवाई का खर्च नहीं उठा सकता, उसके इलाज का खर्च किसी दानदाता के माध्यम से इस योजना से जोड़कर पीड़ित को लाभ दिलाए।

वार्षिक बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के रेडक्रॉस प्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्टेट रेडक्रॉस चैयरमेन डॉ गगन कोल्हे (छिंदवाड़ा), वॉइस चैयरमेन श्री भारत झंवर ( खंडवा ) स्टेट कन्वीनर श्री शशांक श्रीवास्तव (कटनी) स्टेट रेडक्रॉस जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ बी के श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य जन की मौजूदगी रही।

मन्दसौर जिला रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमेन प्रितेश चावला ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी मानव सेवा को अपना मूलमंत्र मानकर कार्य करता है। रेडक्रॉस का नाम लेते ही सबसे पहले दीनदुखियों और पीड़ितो की सेवा करने की तस्वीर उभर कर आती है और सेवा करने के लिए बड़ा परिवार होना आवश्यक है। ऐसे में हमने इस बार मन्दसौर नगर व जिले में सदस्यता अभियान से लेकर अन्य सेवा कार्यो को आगे बढ़ाया है।

भविष्य में भी जिला रेडकॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर इसी प्रकार से पीड़ित मानव सेवा के लिए कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

श्री चावला ने बताया कि रेडक्रॉस जिला इकाई प्रबंध समिति सदस्यों द्वारा सेवा गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है और विभिन्न सेवाओं के प्रकल्पों माध्यम से पीड़ितों को राहत देने को संकल्पित है।

मन्दसौर जिला रेडक्रॉस सोसायटी को सेवा कार्यो एवं सदस्यता अभियान में अव्वल आने पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये जाने पर विभिन्न संस्थाओं दशपुर वैभव संगम सचेतक पंडित अशोक त्रिपाठी, जनपरिषद मन्दसौर जिला संयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष प्रीतिपाल सिंह राणा, माहेश्वरी समाज प्रतिनिधि राहुल सोनी, पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र भावसार, दशपुर जागृति संगठन के सत्येंद्र सिंह सोम, लॉयन्स झोनल चैयरमेन सी ऐ विकास भंडारी, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी सक्षम सेवा संस्था के डॉ रविंद्र पांडेय, समाजसेवी नाहरूखान मेव
नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता चावला, सभापति दीपमाला मकवाना आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।