Mandsaur News: बैंकिंग सेवाएं वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण हो गई हैं, बैंक कर्मियों का दायित्व भी बढ़ा है – श्री चंद्रावत

सहकारी बैंक प्रबंधक की विदाई हुई

607

Mandsaur News: बैंकिंग सेवाएं वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण हो गई हैं, बैंक कर्मियों का दायित्व भी बढ़ा है – श्री चंद्रावत

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले में सहकारिता अब वटवृक्ष के समान हो गई है। एक शताब्दी से मंदसौर नीमच जिले में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक कार्यरत है और हर वर्ग से जुड़कर विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रही है। दोनों जिले में 35 बैंक शाखाओं में ग्राहकों, किसानों, व्यापारियों, उद्योगों, स्व सहायता समूहों, युवाओं, महिलाओं को विभिन्न सुविधा प्रदान की जा रही हैं,
यह कहा सहकारी बैंक सिटी ब्रांच प्रभारी प्रबंधक श्री नरेन्द्र सिंह चंद्रावत ने।

आप शुक्रवार को अपने स्थानांतरण अवसर पर विदाई कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

बैंक प्रबंधक श्री चंद्रावत ने कहा वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकारों की विभिन्न कल्याण योजनाओं के कारण बैंकिंग सेवा अत्यंत अहम हो गई है और बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व भी बढ़ा है।

आपने बैंक स्टॉफ, खातेदारों, किसानों, प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार जताया और कहा सबके सहयोग से सिटी ब्रांच ने ग्राहकों से सेवा में श्रेष्ठ कार्य किया है।

WhatsApp Image 2023 08 11 at 14.00.47

इस अवसर पर बैंक खातेदार एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा कि शहर में सहकारी बैंक शाखा बहुत पुरानी है और सायंकालीन शाखा होने से व्यापारियों, बुजुर्गों, महिलाओं, किसानों के लिए सुविधा जनक है। श्री चंद्रावत एवं बैंक स्टॉफ के सहयोगी रवैये से खातेदार, डिपॉजिट, लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि में वृद्धि दर्ज़ हुई है।

श्रीमती भारती चौहान ने प्रभारी शाखा प्रबंधक का पद ग्रहण किया।

इस अवसर पर बैंक खातेदार, कैशियर श्रीमती सम्पति बराइक, अभय कोठारी, प्रधुम्न उपाध्याय, कपिल पांडेय एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

विदा होकर बैंक की ओद्योगिक क्षेत्र ब्रांच में प्रबंधक के पद पर जा रहे श्री चंद्रावत का स्वागत सम्मान किया और साहित्य संग्रह “यथार्थ” भेंट किया।

आभार श्रीमती भारती चौहान ने माना।