Mandsaur News – भाजपा ने 14 निष्कासित किये शनिवार को संगठन का निर्णय

606
Bjp Membership Campaign

Mandsaur News – भाजपा ने 14 निष्कासित किये
शनिवार को संगठन का निर्णय

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । नगरपालिका के चुनाव प्रचार समापन के 48 घंटे पूर्व भाजपा प्रदेश संगठन ने मंदसौर में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 14 लोगों को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है ।
2 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के हवाले से पार्टी के कार्यालय मंत्री एवं प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में मंदसौर जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया को संबंधित को सूचना का बताया है ।
भाजपा की इस निष्कासन सूची में 14 नाम हैं जिसमें 8 महिलाएं हैं ।
इसके अलावा पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रहे सुनील जैन , वर्तमान में संगठन के पदाधिकारियों को भी निष्कासित किया है ।
पार्टी जिलाध्यक्ष ने 30 जून तक अधिकृत प्रत्याशियों को समर्थन देने की अवधि दी थी । कुछ नाम समर्थन में आये पर अधिक सफलता नहीं मिली ।
अभी भी पार्टी के घोषित उम्मीदवार के सामने भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चुनावी मैदान में डटे हैं ।
इनमें पूर्व में पार्षद रह चुके जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं ।

IMG 20220702 WA0066

 

जिले की एकमात्र नगर पालिका मंदसौर पर विगत चार दशकों से भाजपा का कब्ज़ा रहा है । इस बार भी कोशिश जारी है परंतु विद्रोही वातावरण को प्रभावित करते नज़र आ रहे हैं ।
प्रेक्षकों का मंतव्य है कि भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्यवाही विलम्ब से की । चार जुलाई को तो प्रचार ही थम जाएगा । 6 जुलाई को मतदान होना है । फिर जिले की दस नगर परिषद में भी वोट 6 जुलाई को होंगे वहां अबतक बागियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है , कई स्थानों पर अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ पार्टी के लोग चुनावी मैदान में हैं ।