Mandsaur News – नगर निकाय चुनाव में भाजपा भारी मतों से जीती

985

Mandsaur News – नगर निकाय चुनाव में भाजपा भारी मतों से जीती

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण परिणाम भाजपा के पक्ष में गए । मंदसौर नगर पालिका के 40 वार्डों में भाजपा के 29 प्रत्याशी जीते वहीं कांग्रेस को 8 वार्डो में सफलता मिली , तीन वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने परचम लहराया ।

नगर परिषद नगरी के 15 वार्डों के परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे जहां 10 स्थानों पर विजय मिली वहीं कांग्रेस को 4 स्थानों पर संतोष करना पड़ा । एक निर्दलीय विजयी हुए जो भाजपा समर्थित माने जाते हैं ।

रविवार को सुबह आरंभ हुई ईवीएम मशीन ने राउंड दर राउंड परिणाम उगलना शुरू किया और रुझान मतों के अंतर के साथ भाजपा के पक्ष में आते गये ।

कॉलेज परिसर में निर्वाचन पर्यवेक्षक रामेश्वर गुप्ता , जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौतमसिंह , पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया , अतिरिक्त कलेक्टर आर पी वर्मा जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम , एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी की निगरानी में मतगणना हुई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा की पांच महिला प्रत्याशी निर्वाचित हुई हैं जो नगर पालिका मंदसौर अध्यक्ष की दावेदारी करेंगी । आरक्षण क्रम में नगर पालिका पर ओबीसी महिला काबिज़ होंगी ।

IMG 20220717 WA0012

इनमें रमादेवी बंशीलाल गुर्जर , नम्रता प्रितेश चावला , पिंकी विनय दुबेला , सुनीता अशोक भावसार , कौशल्या प्रहलाद बंधवार शामिल हैं वहीं कांग्रेस की पिंकी कमलेश सोनी इस दौड़ में रहेंगी ।

भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने से संगठन ही निर्णायक होगा और महिला अध्यक्ष चुनेगा , हालांकि निर्णय 40 निर्वाचित पार्षदों द्वारा होना है ।

उल्लेखनीय है कि विगत चार दशकों से जनसंघ , जनता पार्टी और भाजपा का कब्ज़ा नगर पालिका मंदसौर पर रहा है , इस बार पुनः भारी अंतर से जीत मिली है ।

आजादी के पूर्व सन 1885 में गठित मंदसौर नगर पालिका में पहला चुनाव 1944 में हुआ तब से कांग्रेस बढ़त बनाये रही । इसके बाद पिछड़ती रही ,

लगभग हर बार टक्कर कांटे की रही किंतु इस बार मात्र 8 वार्ड ही जीत सकी ।

मंदसौर के 1लाख 22 हजार से अधिक मतदाताओं में से 81 हजार से अधिक ने मतदान किया । लगभग 67 प्रतिशत रहा जो सन 2015 की तुलना में 7 फ़ीसदी कम रहा ।

वार्ड क्रमांक 19 में निर्दलीय सुनील बंसल , वार्ड 20 में भाजपा निष्कासित दिव्या अनूप माहेश्वरी और वार्ड 34 से निर्दलीय शराफत शेख़ विजयी रहे ।

सांसद सुधीर गुप्ता के गृह वार्ड 7 में कांग्रेस के तरुण शर्मा जीते वहीं वार्ड 34 में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ शेख़ चुनाव हार गये ।

मतगणना बाद परिणाम घोषित किए गए और कलेक्टर गौतमसिंह द्वारा प्रमाणित पत्रक प्रदान किए गए ।

परिणामों पर प्रतिक्रिया में इस प्रतिनिधि से चर्चा में मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा यह विकास और विश्वास की जीत है । भाजपा निरन्तर नगर के चहुमुंखी विकास में जुटी रही है यह उसका परिणाम है । आगे भी नगर हित में विकास यात्रा जारी रहेगी ।

प्रचंड जीत से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है , सभी वादे पूर्ण करेंगे ।

श्री सिसौदिया ने मतदाताओं के साथ संगठन को , कार्यकर्ताओं को सभी विजेताओं को बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल ने इस प्रतिनिधि को बताया कि यह धनबल और अनैतिक आचरण की जीत हुई है । नकदी , शराब और अन्य माध्यमों का आसरा भाजपा ने लिया , प्रलोभन और दबाव डालने का काम भी हुआ ।

उदयपुर हत्याकांड को भी भाजपा ने साम्प्रदायिक रंग देकर वातावरण दूषित किया और वोट बटोरे ।

श्री पाटिल ने कहा हम लड़ाई और संघर्ष जारी रखेंगे । जनहित के मुद्दों को नगर पालिका में रखकर कार्य करेंगे ।